खेल

बैंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे से जाम से मिली निजात, लेकिन ये क्यों रो रहे हैं?

नई दिल्ली: बेंगलुरू-मैसूरु एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को उद्घाटन किया है। इस 119 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) ने बेंगलुरु और मैसूर के बीच के सफर को काफी आसान बना दिया है। अब इस सफर को पूरा करने में सिर्फ 75 मिनट ही लगेंगे। अभी इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में तीन घंटे का समय लगता है। इसे करीब 8,480 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र सरकार के प्रमुख प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना (बीएमपी) के तहत बनाया गया है। एक तरफ इस एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) से लोग काफी खुश हैं, स्थानीय कारोबारी उतने ही परेशान हैं। व्यापारियों को अब उनका बिजनस चौपट होने का डर सता रहा है। दरअसल इस एक्सप्रेसवे में बीच में पड़ने वाले छोटे कस्बों की भीड़ से बचाने के लिए बिदादी, रामनगर-चन्नापटना, मद्दुर, मांड्या और श्रीरंगपटना के आसपास पांच बाईपास भी बनाए गए हैं। यही स्थानीय कारोबारियों की परेशानी की वजह बन गए हैं।

यह है कारोबारियों की बड़ी चिंता

एक्सप्रेस वे को लेकर कारोबारियों की चिंता है कि यह उनके व्यवसायों को प्रभावित करेगा। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारियों को चिंता है कि यह चन्नापटना के खिलौना निर्माताओं, बिदादी और मद्दुर में प्रसिद्ध भोजनालयों और होटलों के व्यवसायों को सीधे प्रभावित कर सकता है। हालांकि एनएचएआई ने स्पष्ट किया था कि बिदादी, मद्दुर, चन्नापटना जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए एक्सप्रेसवे पर निकास और प्रवेश के मार्ग हैं। लेकिन व्यापारी परेशान हैं। बिदादी अपनी ‘थट्टे इडली’ के लिए फेमस है। यह एक स्थानीय व्यंजन है। मक्खन और मसालेदार नारियल की चटनी के साथ परोसे जाने वाले गर्म दक्षिण भारतीय व्यंजन का स्वाद लेने के लिए लोग सड़क किनारे भोजनालयों में रुकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनस से लोग काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

कारोबारियों के मुताबिक, अब एक्सप्रेस वे बनने से लोगों को यह दुकानें नहीं दिखेंगी और यही उनके कारोबार को प्रभावित कर सकता है। चन्नापटना खिलौने बेचने वालो के मुताबिक, पहले, जब हाईवे चन्नपटना से होकर गुजरता था, तो लोग दुकानों को लाइन में खड़ा देखते थे और खिलौने और अन्य सामान खरीदने के लिए रुकते थे। अब लोग फ्लाईओवर से निकल जाएंगे, उन्हें दुकानें नजर भी नहीं आएगी। कारोबारियों ने सरकार से मदद की मांग की है।

कारोबारियों की मदद की योजना

सरकार ने कारोबारियों की मदद की योजना बनाई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इन व्यवसायों की मदद के लिए चन्नापटना में 300 एकड़ का प्लॉट चिन्हित किया गया है, जहां 1200 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला बिजनेस पार्क बनाया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध बिदादी थत्ते इडली और मद्दुर वड़े सहित क्षेत्रीय भोजन वाले भोजनालय होंगे। पार्क में हस्तशिल्प और चन्नापटना के खिलौनों को प्रदर्शित करने वाले स्टालों को भी जगह मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button