मुल्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ पर जमकर बरसे बिलावल भुट्टो, बोले- नवाज के शेर का तीर करेगा शिकार

इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी के नेताओं पर आठ फरवरी के चुनाव को जीतने के लिए कोई प्रयास नहीं करने को लेकर हमला बोला और वादा किया कि वे ‘तीर’ से ‘शेर’ का शिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुकाबले को अपने पक्ष में ‘तय’ मानकर PML-N नेता चुनाव जीतने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं।
मुल्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए 35 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री और देश को दो प्रधानमंत्री देने वाले परिवार के वंशज बिलावल ने कहा कि शरीफ और उनके साथियों को देश को लूटने से रोकने का एकमात्र तरीका पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को वोट देना है। चुनाव के करीब आने के साथ ही पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार में दो प्रमुख सहयोगी पीपीपी और पीएमएल-एन के नेतृत्व के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। भुट्टो-जरदारी ने कहा कि PML-N के नेताओं ने अपने घर नहीं छोड़े और मतदाताओं तक पहुंचने के किसी भी प्रयास के बिना चुनाव जीतने की उम्मीद यह सोचकर कर रहे हैं कि उन्होंने ‘मुकाबले का नतीजा तय’ (मैच फिक्स) कर लिया है, लेकिन यह सच नहीं है।
उन्होंने कहा कि PPP और उसके सहयोगी संयुक्त रूप से ‘तीर’ से ‘शेर’ का शिकार करेंगे। पीपीपी का चुनाव चिह्न ‘तीर’ है जबकि पीएमएल-एन का चुनाव चिह्न शेर है। बिलावल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये अलग से शरीफ को चुनौती दी कि वह उन समस्यों को लेकर उनके साथ खुली बहस करें जिनका समाना पाकिस्तान को करना पड़ रहा है। उन्होंने अब तक घोषणापत्र जारी नहीं करने के लिए पीएमएल-एन की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के घोषणापत्र की नकल कर रही है।