बिस्ब्रेन टेस्ट… साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 पर सिमटी:7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट
मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 रनों
पर सिमट गई है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल
स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और
फील्डिंग करने का फैसला लिया। उसने टी ब्रेक से पहले ही साउथ अफ्रीका को ऑल
आउट कर दिया। अफ्रीकी टीम की ओर से कैइल वेरेन्ने ने सबसे ज्यादा 64 रन
बनाए।
27 रन के अंदर गिरे चार विकेट
अफ्रीका की
शुरुआत बहुत ही खराब रही। 27 रन के भीतर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ओपनर
और कैप्टन डीन एलगर केवल 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उस समय टीम का
स्कोर 12 रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रेसी वैन डेर ड्यूसेन भी 27 रन
के स्कोर पर आउट हो गए। फिर ओपनर सरल इरवे चलते बने। उन्होंने 10 रन बनाए।
वहीं 27 रन पर ही खाया जोंडो भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस तरह
27 के स्कोर पर 3 खिलाड़ी लौट गए। 7 बल्लेबाज को 10 रन तक भी नहीं पहुंच
पाए।
बावूमा और कैइल के बीच 98 रन की साझेदारी
वहीं
टेंबा बावूमा और कैइल वेरेन्ने ने अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश
की। दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। वेरेन्ने ने 96 गेंदों का सामना
कर 64 रन और बावूमा ने 70 गेंदों का सामना कर 38 रन बनाए। इन दोनों के आउट
होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।लायन और स्टार्क ने लिए 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया
की ओर से नाथन लायन और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। नाथन ने 8
ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क ने 14 ओवर में 41 रन
देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा पैट कमिंस ने 35 रन देकर 2 और स्कॉट
बोलेंड ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।