खेल

4 साल बाद होम ग्राउंड पर दिखेगी येलो आर्मी, जानें कहां मुफ्त में देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा। चेन्नई 4 साल के लंबे समय के बाद अपने घर पर मुकाबला खेलेगी। ऐसे में उनके फैंस का उत्साह चरम पर होगा। हालांकि सीएसके अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से हारकर यहां पहुंची है जबकि लखनऊ अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सफाया करके यहां आई है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह अहम मुकाबला साबित हों सकता है। क्योंकि चेन्नई यह मैच जीतकर आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि लखनऊ यह मैच जीतकर अपना मोमेंटम जारी रखना चाहेगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

कहां खेला जाएगा चेन्नई और लखनऊ का मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला 3 अप्रैल सोमवार को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं चेन्नई और लखनऊ का लाइव मैच?

टीवी पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

किस प्लेटफॉर्म पर होगी चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

फैंस चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। उसके लिए उन्हें किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।

कुछ ऐसा है आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, शाइक रशीद, निशांत सिंधु, भगत वर्मा और अजय मंडल।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बदोनी, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) ), रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकत, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button