गरोठ में भाजपा प्रत्याशी को हार का भय? पार्टी के बड़े नेता के रिश्तेदार ओर कार्यकताओ पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में हुआ मामला दर्ज

मंदसौर:- विधानसभा चुनाव 2023 के दंगल में गरोठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को शायद हार का भय? सताने लगा है गरोठ विधानसभा में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज हुआ है मतदाताओं को प्रलोभन देकर स्वागत की बात को मीडिया में प्रसारित किया तथा इसके माध्यम से उनको प्रलोभन देने का काम किया। मामले में भानपुरा पुलिस के अनुसार एफएसटी अधिकारी ओंकारलाल पिता धन्नालाल गोड़ निवासी कंवला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी विजय पिता पाराशर शर्मा निवासी लोटखेड़ी गेट भानपुरा,एवं अनुराग निवासी शीतला माता मंदिर,अनिल पिता मोहनलाल निवासी वार्ड-4 भानपुरा ने स्वागत करने की बात को मीडिया में प्रसारित किया तथा ममतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कि गया। इस मामले में जांच किए जाने के पश्चात सही पाए जाने पर तीनों भाजपा नेताओं के विरुद्ध धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है
सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पाराशर शर्मा भी भाजपा के बड़े नेता के रिश्तेदार है तथा भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी है इसके साथ ही अनुराग एवं अनिल भी भाजपा के कार्यकर्ता है ऐसे में चुनाव के दौरान नेताओं का चुनाव के दौरान प्रलोभन देना भाजपा प्रत्याशी चन्दर सिंह सिसोदिया के विरुद्ध सवाल खड़े कर रही है