खेल
बुलेट सी रफ्तार, निशाने पर यॉर्कर… मोहसिन खान की कातिलाना गेंदबाजी पर दिल हारे दिग्गज

लखनऊ: युवा अनकैप्ड भारतीय तेज तर्रार गेंदबाज मोहसिन खान इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। मोहसिन ने बीते मंगलवार को जो किया वो किसी करिश्मे से कम नहीं था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के लिए खेलते हुए आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को मैच जितवा दिया। खान ने 11 रन आखिरी ओवर में सेट विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड और कैमरन ग्रीन के खिलाफ डिफेंड किए हैं, जोकि काफी बड़ी बात है। उनकी सटीक गेंदबाजी के फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक हर कोई दीवाना हो रखा है। मोहसिन को लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक ने सराहा है।
मोहसिन खान के मुरीद हुए यह भारतीय क्रिकेटर्स
मोहसिन खान की शानदार गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर कई दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने मोहसिन खान की जमकर सरहाना की है, जिसमें गौतम गंभीर, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि यह मोहसिन का गजब का कमबैक रहा है। उन्हें चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 के कुछ मुकाबले भी छोड़ने पड़े।
ऐसा लग रहा था कि मोहसिन यह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। आने के बाद शुरुआती कुछ मैच में मोहसिन अपनी लय में नजर नहीं आए थे। लेकिन उन्होंने मुंबई के खिलाफ एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई जिससे क्रिकटर्स भी इनके दीवाने हो गए, और मोहसिन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
अब तक ऐसा रहा है मोहसिन खान का आईपीएल करियर
28 वर्षीय मोहसिन खान को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन पिछले सीजन ही मोहसिन ने बता दिया था कि जैसा उनका गेम है उस हिसाब से करोड़ों रुपये भी कम है। मोहसिन ने लखनऊ के लिए खेलते हुए अपने पहले आईपीएल सीजन (आईपीएल 2022 )में काफी प्रभावित किया था। खासकर कंजूसी से रन देने की वजह से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। बात करें मोहसिन के आईपीएल करियर की तो, उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.79 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट झटके। हालांकि मोहसिन लखनऊ आने से पहले मुंबई इंडियंस के साथ थे। गौरतलब है कि वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।