खेल

धोनी की सैलरी सबसे कम, केएल राहुल सबसे महंगे कप्तान, किस कैप्टन को कितने पैसे मिलते हैं

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। शेड्यूल आ चुका है। 31 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ओपनिंग मैच होगा। फ्रैंचाइजी ने कमर कस ली है। सीनियर प्लेयर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बिजी हैं तो बाकी खिलाड़ी बेंगलुरु में कैंप अटेंड कर रहे हैं। कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आईपीएल की तैयारियां शुरू होगी। इस बीच आईपीएल 2023 से जुड़ा एक मजेदार फैक्ट भी सामने आया है। जहां केएल राहुल सबसे महंगे कप्तान हैं जबकि धोनी की सैलरी सबसे ज्यादा है।

जी हां! ये सच है बीता एक साल केएल राहुल के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। आईपीएल ऑक्शन में वह सबसे हॉट प्लेयर थे, जिन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ने और कप्तान बनाने में लगी थी। पंजाब किंग्स छोड़ने के बाद उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदी और कप्तान बनाया। आईपीएल 2023 में राहुल की फीस 17 करोड़ रुपये है।


    1. केएल राहुल (17 करोड़, LSG)
    2. रोहित शर्मा (16 करोड़, MI)
    3. हार्दिक पंड्या (15 करोड़, GT)
    4. संजू सैमसन (14 करोड़, RR)
    5. श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़, KKR)
    6. एमएस धोनी (12 करोड़, CSK)


    बुरी फॉर्म से गुजर रहे राहुल

    आईपीएल में भले ही केएल राहुल का भाव ज्यादा हो। उनकी टीम अपने पहले ही सीजन में टॉप-4 तक पहुंची थी। राहुल का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक ही था। उनके बल्ले से रन निकले थे, लेकिन उसके बाद से तो भयंकर बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम में जगह पर ही सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं।

    IPL 2023 का शेड्यूल
    इस बार लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। टूर्नामेंट अपने परिचित होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस आ गया है, जिसमें सभी 10 दलों को सात मैच अपने घर पर और सात मुकाबले बाहर खेलने हैं। टूर्नामेंट में हमेशा की तरह 2 ग्रुप ही हैं। ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button