Baberu- तहसील दिवस में,जन शिकायतों को लेकर अध्यक्ष सुनील पटेल ने दिए सख़्त निर्देश।
शीर्ष नेतृत्व,प्रदेश सरकार की मंशा,जन जन तक पहुंचे योजनाओं का लाभ।

Baberu- प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण के लिए सरकार के निर्देशों का अनुपालन मेरी प्राथमिकता:- सुनील पटेल।
न्यायलय विवाद छोड़,सुलह समझौते से या न्याय प्रिय कार्यवाही से शिकायतों का निस्तारण होगा।
प्राप्ति से 15 दिवस के अंदर गुणवत्ता परक निस्तारण,मॉनिटरिंग सहित प्रदेश शासन की मंशा।
ब्यूरो एन के मिश्र
बबेरू- आज दिनांक 21.09.2024 को तहसील दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बाँदा सुनील पटेल ने सहभागिता कर क्षेत्र वासियों की समस्या को सुना अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओ के निस्तारण हेतु 15 दिन में निराकरण करने के निर्देश दिये। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की मंशा अनुकूल वर्चुअल निर्देशों के अनुपालन को शत प्रतिशत परिणाम की पुरजोर कोशिश,जो प्रमाणित करेगी सब का साथ और सबका विकास, आम जनमानस की उपस्थित समस्याओं का समय से निस्तारण करवाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल। जिसमे प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचना भी होगा। विगत दिनों में अध्यक्ष सुनील पटेल ने अधिकारियों सहित जा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे से जायजा भी लिया था, आज तहसील दिवस पर अध्यक्ष जी ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, अध्यक्ष जी ने कहा कि जिले में जिला पंचायत के चल रहे विकास कार्यों समेत शासन की चल रही योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण किसान परिवारों को प्राप्त हो, हमारा उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्ग दर्शन में हम नीतियों का क्रियान्वयन धरातल में पूरी पारदर्शिता के साथ हो।
इस अवसर पर अध्यक्ष जी के साथ ज़िला पंचायत सदस्य राजाराम विश्वकर्मा जी,दीवान सिंह जी तथा उपजिलाधिकारी बबेरू, पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू, तहसीलदार बबेरू, नायब तहसीलदार सहित सभी सक्षम अधिकारी गण उपस्थित रहे।