खेल

बुलेट बॉल से क्लीन बोल्ड, 30 यार्ड के बाहर गिरी गिल्ली… Umran Malik की बॉलिंग देख हिल जाएंगे आप

अहमदाबाद: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की घातक गेंदों का तूफान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस वक्त देखने को मिला पेसर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मिशेल ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। 150 किलामीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से की गई गेंद पर न केवल ब्रेसवेल को बोल्ड किया, बल्कि गेंद से टकराने के बाद बेल्स 30 यार्ड यानी लगभग 28 मीटर दूर जाकर गिरी। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड की पारी के 5वें ओवर में उमरान ने तीसरी गेंद पर ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड किया। दरअसल, यहां ब्रेसवेल रफ्तार से पूरी तरह चूक गए और क्रॉस बल्ले से जब तक वह शॉट खेलते गेंद ऑफ स्टंप के टॉप पर जाकर लगी। इसके बाद बेल हवा में गुलाटी लगाते हुए 30 यार्ड सर्कल के बाहर चली गई। यह देखकर कॉमेंटेटर हैरान रह गए। ब्रेसवेल के पास कुछ नहीं था दूसरी ओर उमरान मलिक अपने अंदाज में जश्न मना रहे थे।

    उमरान ने मैच में एक और विकेट न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले डेरिल मिशेल के रूप में झटका। उन्होंने 25 गेंदों में 35 रन बनाने वाले मिशेल को शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराया। मैच की बात करें तो भारत ने 168 रनों के रिकॉर्ड अंतर से न्यूजीलैंड को हराया। उमरान मलिक ने 2.1 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
    उमरान मलिक लगातार अपनी गेंदों से मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में जिस अंदाज में वह अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को चौंक रहे थे वह प्रदर्शन जारी रखा है। उमरान ओवर की हर गेंद 150 से 155 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से करने में सक्षम हैं। यही वजह है कि उन्हें शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button