आटा मिल के लिऐ व्यवसायिक विधुत कनेक्शन 11000 kv, घनी आबादी, सकरे रस्ते, वार्ड नं 16 शुकुल कुआं बांदा में – पीड़ित।
व्यवसायिक कनेक्शन इंसुलेटेड वायर से एस्टीमेट मानक के अनुरूप:- आर्या (एस डी ओ)

बांदा आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को बांदा शहर स्थित सुकुल कुवां वार्ड नंबर 16 में घनि आबादी के बीच अभिषेक गुप्ता के द्वारा आटा मिल हेतु 11000 kv का व्यवसायिक कनेक्शन लगने के कारण मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी बांदा को दिया ज्ञापन। याचना किया की बगैर जांच किए, बगैर NOC लिए अनाधिकृत इस कनेक्शन को लगाने से रोका जावे। बताया कि घनी आबादी, सकरे रास्ते में ब्यायसायिक कनेक्शन नियमो के विरुद्ध,कभी भी कोई भी बड़ी घटना होने से फायर बिग्रेड जैसी गाड़ियों का भी आवा गमन नहीं हो सकेगा,विद्युत वितरण विभाग अभिषेक गुप्ता की मिली भगत से व्यवसायिक कनेक्शन लगवाने का भी लगाया है पीड़ितो ने आरोप।
साथ ही यह भी कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा कई बार कोतवाली एवं चौकी में बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है पीड़ितों के ऊपर।
जिला अधिकारी बांदा से किया अनुरोध 11000 kV की लाइन व ट्रांसफार्मर लगाने से रोका जाना न्याय हित में आवाश्यक है। पूर्व में भी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से भी 7 जुलाई को ऑनलाइन शिकयत की जा चु
की है।