खेल
CSK तो CSK है… हाथी की देखभाल करने वाले बोमन-बेली का सम्मान, ऑस्कर विनर डायरेक्टर ने बढ़ाई चेपॉक की शान

चेन्नई: आईपीएल 2023 में 10 मई को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के एक मैच से पहले खास कार्यक्रम हुआ। जिसमें हाथ देखभाल करने वाले दो रियल लाइफ हीरोज बोमन और बेली को सम्मानित किया गया। साथ ही ऑस्कर विनर फिल्ममेकर कार्तिकी गोंजाल्वेस भी इस दौरान वहीं मौजूद थीं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के बाद तीनों को टीम की जर्सी बतौर उपहार दी।
ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री
इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की मालकिन रूपा गुरुनाथ, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के सीईओ केएस विश्वनाथन भी खास रूप से मौजूद थे, जिन्होंने स्मृति चिन्ह देकर बोमन-बैली को सम्मानित किया। सीएसके हाथियों के कल्याण के लिए मुदुमलाई टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन को एक चेक भी भेंट करेगा।
हाथियों की मदद करेगा CSK
इस मौके पर सीइओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘हम अपने हाथियों की देखभाल करने वाले बोमन और बेली को कार्तिकी के साथ सम्मानित कर बहुत खुश हैं, जिनकी दिल को छू लेने वाली कहानी दूर-दूर तक पहुंची है। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे अपने लोग वैश्विक स्तर पर पहुंच गए हैं। एशियाई हाथियों का संरक्षण समय की आवश्यकता है और हम दो हाथियों अम्मू और रघु को उनके रहने के खर्च में योगदान में अपना समर्थन देकर भी खुश हैं।’
प्लेऑफ की ओर चेन्नई
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर आईपीएल प्लेऑफ की दिशा में अगला कदम रख दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाए, जिसमें धोनी ने नौ गेंद में 20 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और उसकी पूरी पारी में 10 चौके भी नहीं लगे, उसके बल्लेबाजों ने सात चौके और चार छक्के लगाए।
इस मौके पर सीइओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘हम अपने हाथियों की देखभाल करने वाले बोमन और बेली को कार्तिकी के साथ सम्मानित कर बहुत खुश हैं, जिनकी दिल को छू लेने वाली कहानी दूर-दूर तक पहुंची है। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे अपने लोग वैश्विक स्तर पर पहुंच गए हैं। एशियाई हाथियों का संरक्षण समय की आवश्यकता है और हम दो हाथियों अम्मू और रघु को उनके रहने के खर्च में योगदान में अपना समर्थन देकर भी खुश हैं।’
प्लेऑफ की ओर चेन्नई
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर आईपीएल प्लेऑफ की दिशा में अगला कदम रख दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाए, जिसमें धोनी ने नौ गेंद में 20 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और उसकी पूरी पारी में 10 चौके भी नहीं लगे, उसके बल्लेबाजों ने सात चौके और चार छक्के लगाए।