खेल

जानते हैं कितनी सैलरी पाते हैं माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला? जानें सबकुछ

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला इन दिनों भारत आए हुए हैं। वह चार दिन की यात्रा पर हैं। अभी हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सत्या नडेला ने भारत की तारीफ की है। सत्या नडेला (Satya Nadella) भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं। सत्या नडेला को साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था। साल 2019 में नडेला को फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला था। इसके बाद इस साल नडेला (Satya Nadella) को ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन का सम्मान भी दिया गया था। आपको बता दें सत्या नडेला कंपनी के उन कर्मचारियों में से एक थे, जिन्होंने फर्म को क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सजेशन दिया था। आइए आपको बताते हैं कि सत्या नडेला किस तरह से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है।

हैदराबाद के रहने वाले हैं सत्या नडेला

सत्या नडेला मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 19 अगस्त 1967 में हैदराबाद में हुआ था। सत्या के पिता का नाम बुक्कपुरम नडेला युगंधर और माता का नाम प्रभाती युगंधर है। इनकी पत्नी का नाम अनुपमा नडेला है। नडेला ने साल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया था। सत्या नडेला दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के 38 साल के इतिहास में तीसरे सीईओ (CEO) हैं। satya से पहले CEO का पद केवल स्टीव बामर और कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के पास था।

करोड़ों रुपयों में मिलती है सैलरी

सत्य नडेला दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में से एक हैं। सत्या नडेला की सैलरी जानकार आप दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2020 में सत्या नडेला का की सैलरी करीब $2.5 मिलियन यानी 17 करोड़ रुपये थी। सत्या को अपनी सैलरी के अलावा 10.2 मिलियन डॉलर (71 करोड़ रुपये) का नकद बोनस भी मिलता है। अपने वेतन और बोनस के अलावा, सत्या नडेला को $31 मिलियन (220 करोड़ रुपये) के स्टॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इक्विटी अवार्ड और बोनस को मिलाने के बाद, सत्या नडेला की सैलरी देखें तो ये करीब $44.2 मिलियन यानी 308 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button