Mumbai Indians का फिर होगा डब्बा गोल? रोहित शर्मा के लिए बुमराह से भी बड़ी मुसीबत है यह

मुंबई: आईपीएल (IPL) के हर सीजन में कोई टीम विजेता बनने की प्रबल दावेदार होती है तो वह मुंबई इंडियंस है। लीग को सबसे ज्यादा 5 बार जीतने वाली मुंबई के लिए 2022 सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पूरी सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई और टेबल में अंतिम नंबर पर रही। खराब बॉलिंग और घटिया बैटिंग ने मुंबई की लुटिया डुबोई। अब नए सीजन में टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड (Mumbai Indians Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल।
मुंबई इंडियंस की ताकत (Mumbai Indians Strength)
मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम में टिम डेविड जैसा विस्फोटक नाम है। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कैमरून ग्रीन को बड़ी रकम देकर खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के दो युवा धुरंधर ट्रिस्टन स्टब्स और डेवॉल्ड ब्रेविस हैं। ऐसे में टीम की बैटिंग काफी मजबूत दिख रही है।
गेंदबाजी में उनके पास जोफ्रा आर्चर जैसा बड़ा नाम है। उनकी गिनती इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े तेज गेंदबाज में होती है। स्पिन में फ्रेंचाइजी ने अनुभवी पीयूष चावला को खरीदा है। जेसन बेहरेनडॉर्फ भी मुंबई के लिए खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस की कमजोरी (Mumbai Indians Weakness)
जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के झे रिचर्डसन आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह के नहीं होने से टीम के पास कोई अनुभवी घरेलू तेज गेंदबाज नहीं है। फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा नहीं की है। स्पिन में भी चावला के अलावा कोई ऐसा नाम नहीं है, जिसका खौफ विदेशी टीमों को हो।
कौन करेगा सरप्राइज? (Mumbai Indians X Factor)
मुंबई इंडियंस की टीम में कई युवा चेहरे हैं, जो सरप्राइज कर सकते हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम शम्स मुलानी का है। घरेलू क्रिकेट में मुलानी बड़ा नाम है लेकिन अभी तक आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। टीम के लिए वह मैच विनिर ऑलराउंडर बन सकते हैं। अरशद खान मुंबई की टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका नाम कम लोगों को पता है लेकिन वह गेमचेंजर हो सकते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं।