उत्तर प्रदेशखेलबिहारमनोरंजन

ख्याति प्राप्त पहलवानों का विराट इनामी दंगल,ग्राम परसौली में आयोजित:-रज्जन प्रसाद यादव(प्रधान प्रतिनिधि)

मुख्य अतिथि जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल रहीं।

बांदा जनपद के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव में विशाल विराट इनामी दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रज्जन प्रसाद यादव की अगुवाई में संपन्न हुआ। दंगल में मुख्य अतिथि जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल रहीं, तथा उनके सहयोगी रविंद्र कुमार रहे, दंगल में बाहरी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, विजय पचोखर ने केशव गौशाला को हराकर इनाम जीता, फूलचंद बांदा ने रामफल मझीवां को हराया, महेश महोबा ने कपिल गोधनी को हराया, नत्थू भीषमपुर ने अंकुर दिल्ली को हराया ,विजय बड़ोखर में राहुल परसौली को हराया, राममिलन मऊ टिटिहरा ने विनोद कौशांबी को हराया, छोट्टन गोधनी को रामबाबू सरधुवा ने हराया, लवकुश सरधुवा ने बांदा के रामकिशोर को हराया, सुधीर सरधुवा ने सांडा के बऊवा को हराया, कपिल गोधनी व शिव मंगल बडोखर की कुश्ती बराबर पर छूटी, इनको बराबर का ईनाम दिया गया, इसी प्रकार शिवकरण परसौली ने मुकेश फतेहपुर को हराया, लवकुश सरधुवा ने महेश महोबा को हराया, उमाशंकर मऊ ने रोहित बांदा को तथा सुदामा मऊ ने देशराज भीखमपुर को हराया। दंगल में विजयपाल यादव प्रधान दतौरा ,सुधीर पहलवान, नीरज राणा परसौली, मुलायम सिंह यादव महेश श्रीवास सहित हजारों की संख्या में गांव क्षेत्र की जनता उपस्थित रहकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।

शालिनी पटेल ने कहा कि गांव-गांव में ऐसी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए और पहलवानों के लिए अखाड़े का आयोजन करते रहना चाहिए इससे लोगों में योग के प्रति तथा शरीर को मजबूत बनाने की जागृति पैदा होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button