Dehradun News: साप्ताहिक परेड में बिगुलर ने अधिकारियों पर कर दिया हमला

उत्तराखंड में एक हेड कांस्टेबल ने जान लेने की नीयत से एसएसपी पर बिगुल से हमला कर दिया। इस हमले में एसएसपी बाल-बाल बच गए। इससे पहले आरोपी ने इस्पेक्टर पर भी हमला किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये घटना पुलिस लाइन देहरादून की है। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड चल रही थी। 13 टोलियां फाइनल होने के बाद सुबह करीब साढ़े सात बजे एसएसपी अजय सिंह परेड के निरीक्षण को पहुंचे थे। उन्होंने सिपाहियों को परेड मार्च का आदेश दिया। परेड के निर्धारित 40 मिनट से चार मिनट पहले ही बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एसएसपी के पास पहुंचा और वादन समाप्त करने की अनुमति मांगने लगा। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत ने बिगुलर को यह कहकर दोबारा परेड करने को कहा कि अभी अवधि पूरी नहीं हुई है। इस पर जितेंद्र कुमार इंस्पेक्टर पर भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। एसएसपी ने सख्ती दिखाई और उसे मैदान से तत्काल बाहर जाने को कह दिया। इस पर आरोपी ने बिगुल से एसएसपी पर हमला कर दिया। आरोपी के हमले में एसएसपी बाल-बाल बच गए।
बड़ी मुश्किल से किया काबू
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हमलावर कांस्टेबल को बड़ी मुश्किल से काबू किया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
आरोपी को किया सस्पेंड
एसएसपी पर हमले का मामला सामने आने से महकमे में खलबली मची हुई है। एसएसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना से हर कोई हैरान है। मामले की जांच एसपी-ट्रैफिक को सौंपी गई है।
एसएसपी से बोल चुका है आप ही बजा लें बिगुल
एसएसपी पर हमला करने का आरोपी बिगुलर इससे पहले भी विवादों में रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पूर्व भी एक एसएसपी से पुलिस लाइन में उलझ चुका है। तब बिगुल पर सवाल उठाए जाने पर आरोपी ने तत्कालीन एसएसपी को जवाब दिया था कि वह खुद ही बिगुल बजा लें।