खेल

खुल गया दिल्ली का ऐपल स्टोर, यहां कुक को जरूर दिखा होगा टीम ऐपल, जानते हैं इसकी कहानी?

नई दिल्ली: भारत में आज ऐपल का दूसरा स्टोर (Apple Store Saket) भी खुल गया। ऐपल इंक के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने यहां कंपनी के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्साह से भरी भीड़ की लंबी कतार स्टोर के बाहर दिखी। इसी भीड़ में एक युवक देखा गया, जिसकी टी-शर्ट पर टिम ऐपल (Tim Apple) लिखा हुआ था। आप कहेंगे क्या होता है टिम ऐपल? आप यदि नहीं जानते हैं तो हम बता रहे हैं इसकी कहानी।

तुषार का गया ध्यान इस पर

ऐपल स्टोर के उद्घाटन के मौके पर टेक जर्नलिस्ट तुषार कंवर (एटदरेट टूषार) भी उपस्थित थे। उन्होंने वहां सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में काले रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक को देखा। उसके टी-शर्ट पर सफेद रंग से टिम ऐपल लिखा था। इसे देखते हुए उन्हें साल 2019 का वाकया याद आ गया। तुषार ने तत्काल यह फोटो खींच ली।

क्याा था टिम ऐपल का वाकया

टिम ऐपल तब वायरल हुआ, जब मार्च 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कार्यबल नीति सलाहकार बोर्ड के लिए व्हाइट हाउस में एक बैठक बुलाई थी। इसी दौरान कुक को टिम ऐपल के रूप में संबोधित किया था। टेक एजुकेशन और नौकरियों पर चर्चा करने के लिए बैठक के दौरान ट्रंप ने कुक से कहा, हम इसकी बहुत सराहना करते हैं, टिम ऐपल। कुक ने बाद में अपने ट्विटर बायो पर अपना नाम बदलकर टिम ऐपल कर ट्रंप की गलती को एक हास्य में जवाब दिया था। उसी समय ट्रंप और कुक का एक वीडियो भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था।


कुक को हुआ था सुखद आश्चर्य
जून 2019 में, कुक को फिर से एक सुखद आश्चर्य तब हुआ जब वो अमेरिका के सैन जोस में दुनिया भर के युवा और महत्वाकांक्षी कोडर्स से मिले। एक 18 वर्षीय भारतीय मूल के पलाश तनेजा अपने प्रभावशाली कोडिंग कौशल के कारण नहीं बल्कि अपनी आश्चर्यजनक बुद्धि के कारण वहां सबका ध्यान खींचा। कुक को संबोधित करते हुए, तनेजा ने चुटकी ली, आप कैसे हैं, टिम ऐपल? इस सवाल ने कुक को हैरान कर दिया। तनेजा के सवाल के जवाब में कुक ने कहा, हां, मैं अच्छा हूं और जानता हूं कि आप क्या कहना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button