खेल

इन पांच चवन्नी शेयरों ने भर दी निवेशकों की झोली, मार्केट खुलते ही दस फीसदी तक उछल गए शेयर

नई दिल्ली: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स आज उतारचढ़ाव के बीच झूलते रहे जो ग्लोबल मार्केट्स में इनवेस्टर्स के मिलेजुले मूड को रिफ्लेक्ट करता है। बीएसई हेल्थकेयर और बीएसई रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि बीएसई टेलीकम्युनिकेशन और बीएसई यूटिलिटीज में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सुबह 11:45 बजे सेंसेक्स 0.06% तेजी के साथ 59,604 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 20 इंडेक्स 0.02 परसेंट की गिरावट के साथ 17,615 अंक पर आ गया। एनटीपीसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि सन फार्मास्यूटिक्ल इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई पर 1923 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि 1337 शेयरों में गिरावट आई है। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो पूरी तरह एडवांसेज के फेवर में है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने मेन इंडेक्सेज से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।


हेल्दी डिविडेंड की घोषणा के बाद Mastek Ltd का शेयर बीएसई स्मॉलकैप में टॉप गेनर रहा। इसमें 13 फीसदी से ज्यादा तेजी आई और इसका वॉल्यूम 17 गुना बढ़ गया। राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड और एसएमएल इसूजू लिमिटेड के शेयरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है जबकि टाटा मोटर लिमिटेड (DVR) और पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) के शेयर लार्ज कैप में सबसे ज्यादा चढ़े। यह रही उन चवन्नी शेयरों की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सेशंस में इन स्टॉक्स पर करीबी नजर बनाए रखें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button