उत्तर प्रदेशरोजमर्रा

Banda – पल्हरी नहर पटरी, आबादी में पोल,ट्रांसफार्मर,केबल उपलब्धता की मांग।

भीषण गर्मी में भी जूझ रहे विधुत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज से।

Banda – पल्हरी नहर पटरी, आबादी के द्वारा पूर्व में भी कई बार प्रशासन को दिया गया लिखित संज्ञान।

ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा- आज मोहल्ला लोधेश्वर नगर आर० डब्लू०ई० के पीछे नईबस्ती (फूटा कुवां) बबेरू रोड, बाँदा के आधा सैकड़ा निवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय जहां पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

पीड़ित लोगों ने बताया कि पल्हरी नहर के पास मात्र एक या दो पोल ही है, जिसमें लगभग मोहल्ले के अधिकतर विद्युत कनेक्शन जुड़े होने के कारण पावर लोड बहुत ज्यादा है जिससे कम फेस लो वोल्टेज की आपूर्ति होती है। कई बार शार्टसर्किट की वजह से डोरियों में आग भी लग चुकी है, व बारिश में लोहे के लगे पोलों में अक्सर करंट भी आ जाता है, जिससे आम जनमानस के साथ अनहोनी होनी की आशंका है । साथ ही लगभग पन्द्रह से बीस मकान नये बने है, जिनमे विद्युत कनेक्शन की अति आवश्यकता है। पर खंभे से अधिक दूरी होने के कारण विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा असम्भव बताया जा रहा।

इस तरह की भीषण गर्मी में विद्युत के साथ साथ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी हर तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पीड़ितों ने मांग रखी है कि मोहल्ले की विद्युत समस्याओ का निस्तारण कर के विद्युत कनेक्शन सुविधा जन मानस तक पहुंच सके।इस मौके पर -पूजा साहू,तृप्ति सिंह,राजू, दिलीप साहू ,सती,माया कुशवाहा, ज्ञानेन्द्रकुमार ,जेन्द्र बाबू साहू ,नितेन सोनी प्रकाश वर्मा राजेश ,ऊमा,सुमन कुशवाहा ,ज्योति सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button