
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से दुबई में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. नए साल के मौके पर धोनी दुबई में थे. जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी उनसे मिले थे. दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. पंत सीएसके के कप्तान को अपना बड़ा भाई मानते हैं. धोनी की समय समय पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. इस समय थाला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह स्मोकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को देखकर फैंस भी अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें भला बुरा कह रहा है तो कोई माही को सपोर्ट कर रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. उनके मुंह से धुंए का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां पर धोनी स्मोकिंग कर रहे हैं वहां पर कई अन्य लोग भी मौजूद है. माही ने फॉर्मल कोट पैंट पहन रखा है. लंबे लंबे बालों में माही एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. पूर्व विकेटकीपर माही के इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं. वीडियो कब और कहां की है, इसका पता नहीं है. न्यूज 18 हिंदी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
https://twitter.com/_FaridKhan/status/1743721272683467205?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1743721272683467205%7Ctwgr%5E4ef43dac2faeefa736826c80b21f2e37c9cf4b6d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fchennai-super-kings-captain-ms-dhoni-seen-smoking-hookah-fans-reacted-watch-viral-video-2579267
जॉर्ज बेली ने धोनी को लेकर कही थी ये बात
पिछले साल वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा था कि धोनी युवा खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग बनाने के लिए हुक्का का सेशन करते थे. जॉर्ज बेली साल 2009 और 2012 में माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल का हिस्सा थे. बेली साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का भी हिस्सा थे. उस समय भी धोनी ने राइजिंग सुपरजाइंट्स टीम की कमान संभाली थी.
आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी करेंगे धोनी
जॉर्ज बेली ने तब कहा था कि उन्हें (धोनी को) शीशा या हुक्का पीना थोड़ा पसंद हैं. बेली का कहना था कि धोनी अपने कमरे में हमेशा इसे रखते थे और उनका दरवाजा सभी के लिए ओपन रहता था. आप जब भी उनके कमरे में जाते थे वहां युवा खिलाड़ी मिलते थे. धोनी इस साल आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है.