खेल

सनराइजर्स हैदराबाद से संजू सैमसन को है अलग ही प्यार, फिर मार-मार कर निकाला गेंदबाजों का तेल

जयपुर:आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 7 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ। रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना दिए। आरआर को यहां तक पहुंचाने में जोस बटलर ने 95 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। हालांकि कप्तान संजू सैमसन भी बटलर से पीछे नहीं रहे। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, जिसके चलते वह अब चर्चा में बने हुए हैं।

संजू सैमसन ने 66 रन की खेली तूफानी पारी

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर धोया। उनके सामने एसआरएच के गेंदबाज फींके पड़ते नजर आ रहे थे। सैमसन ने 38 गेंद का सामना कर 173 के गजब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। बता दें कि संजू को हैदराबाद के खिलाफ खेलना खासा पसंद है।
वह अक्सर सनराइजर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि संजू ने हैदराबाद के खिलाफ पिछली चार पारियों में चार अर्धशतक जड़े हैं। उनकी एसआरएच के खिलाफ पिछली चार पारियां कुछ इस प्रकार हैं, 82(57), 55(27), 55(32), 66*(38)। हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए संजू सैमसन पिछले कुछ समय से काल साबित हुए हैं।

ऐसा रहा है आईपीएल 2023 में संजू का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में अब तक संजू सैमसन ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं। बता दें कि हैदराबाद के मुकाबले से पहले संजू की फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई थी। लेकिन एसआरएच के खिलाफ वह एक बार फिर लय में नजर आए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button