देश

VP पद से छुट्टी, पुलिस से नजर बचाते फिर रहे शंकर मिश्रा, दिल्ली महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस, एयर इंडिया पेशाब मामले की सारी अपडेट्स

नई दिल्ली: न्यूयार्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक हरकत करने वाले शंकर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस हरकत के बाद उनकी अमेरिकी कंपनी वेल्स फार्गो ने उन्हें वीपी के पद से हटा दिया है। वहीं पुलिस को भी उनकी तलाश है लेकिन शंकर मिश्रा पुलिस से बचते फिर रहे हैं। पीड़ित बुजुर्ग महिला इस घटना के बाद से सदमे में है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी एयर इंडिया, डीजीसीए और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है।
पुलिस से बचते फिर रहे हैं आरोपी शंकर मिश्रा
दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को तफ्तीश में पता लगा है कि आरोपी शंकर अमेरिका की एक कंपनी में भारत में वाइस प्रेजिडेंट के पद पर थे। कंपनी के काम से ही वह अमेरिका गए थे। आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ एलओसीओपन करा दी गई है। पुलिस की 3 टीमें बेंगलुरू और मुंबई में उनकी तलाश कर रही हैं। लेकिन शंकर सड़क के रास्ते बचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को यह भी खबर मिली है कि आरोपी शंकर नेपाल भाग सकता है। इसपर सुपुलिस का कहना है कि हम भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी नजर रखे हुए हैं। आरोपी की डिटेल वहां की पुलिस को भी सर्कुलेट कर दी गई है। यह भी हो सकता है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत लेने का प्रयास करेगा। इसपर भी पुलिस की नजर है।

खाना कम खाया ड्रिंक ज्यादा पी
दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को जांच में पता चला है कि शंकर मिश्रा फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले नशे में थे। पुलिस को यह भी शक है कि उन्होंने कोई सूखा नशा भी किया था। पुलिस ने 26 नवंबर वाली घटना के दिन मौजूद तमाम एयर होस्टेस और पायलट के बयान दर्ज किए हैं जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है। शंकर मिश्रा 26 नवंबर वाले दिन बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे। वहां ड्रिंक परोसने वाली महिला ने बताया कि उनका व्यवहार शुरू से ही थोड़ा अजीब था। माना जा रहा है कि उन्होंने उस दिन 3 से 4 पेग पिए होंगे।
स्वाति मालीवाल ने थमाया नोटिस, मांगा 10 दिन में जवाब
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एयर इंडिया की उड़ानों में सेक्सुअल हरासमेंट के हालिया मामलों को लेकर एयर इंडिया, डीजीसीए और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये घटनाएं शर्मनाक हैं। इनसे उड़ानों में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्हें डीजीसीए ने नो फ्लायर लिस्ट में नहीं डाला गया है। मालीवाल ने कार्रवाई की रिपोर्ट 10 जनवरी तक मांगी है। इसके साथ उन्होंने गिरफ्तारियों की जानकारी और FIR की कॉपी भी मांगी है।
घटना के बाद DGCA ने जारी की नई एडवायजरी
26 नवंबर की इस शर्मनाक घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइंस और क्रू मेंबर्स के लिए नई एडवाइजरी जारी की है।विमानन नियामक की ओर से शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, डीजीसीए ने विमान में सवार यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार और अनुचित व्यवहार की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया है, जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू उचित कार्रवाई करने में विफल रहे। डीजीसीए ने शेड्यूल एयरलाइंस के संचालन प्रमुख को जारी एडवाइजरी में विमान में अनियंत्रित यात्रियों से निपटने और नियमों के अनुसार संबंधित जिम्मेदारियों के संबंध में कहा- लागू नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और नियमों के अनुसार संबंधित जिम्मेदारियों के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि इस तरह की अप्रिय घटनाओं के प्रति एयरलाइंस द्वारा गैर-कार्रवाई या अनुचित कार्रवाई या चूक से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई यात्रा की छवि धूमिल हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button