फल विक्रेता से पैसे को लेकर विवाद, नशे में अवैध असलहे से किया फायर,राहगीर के पैर की अंगुली छू कर निकली गोली।
दोनों युवक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लिए,नशे में और अवैध असलहा से लैस थे।

बांदा- शहर कोतवाली के मंडी समिति गेट पर स्तिथ फल की दुकान में जहाँ देहात कोतवाली के महोखर गांव के निवासी दो युवक फल लेने आये और फल लेकर चले गये कुछ समय बीत जाने के बाद दोनों युवक फल विक्रेता के पास वापस आये और फल विक्रेता से पैसे के लेन देन को लेकर उससे विवाद करने लगे मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने गाड़ी में रखा अवैध असलहा निकाला और फायरिंग कर दीया जिससे पास खड़े युवक के पैर में गोली लग गई फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहा पहुँचे और फायरिंग करने वाले युवको को पकड़ने का प्रयास किया जिससे एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया मौका पाकर दूसरा युवक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलओम प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के दो युवक विकास सिंह और विपिन तिवारी फल की दुकान से फल लेकर गये थे वापस आकर फल विक्रेता से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ और विकास सिंह ने अवैध असलहे से फायरिंग कर दी जिससे वहां खड़े युवक के पैर में गोली लग गई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और घायल युवक ओम प्रकाश राजपूत निवासी महादेव पेट्रोल पंप के पीछे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका उपचार जारी है वही फायरिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से 32 बोर का अवैध असलहा,एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है जबकि मौके से फरार युवक की तलाश जारी है इस मामले में सुसंगत धाराओं में मामला पंजिकृत कर कार्यवाही जारी है।