उत्तर प्रदेशमुख्य समाचार

मण्डल के सभी जनपद के अधिवक्ता संघ एकजुट,नमन मेहता के स्थानांतरण तक कार्य से विरत रहने का निर्णय सर्वसम्मति से:- राजेश दुबे (अध्यक्ष बांदा)

चारो जिले के जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा राजस्व न्यायालयो व उपनिबन्धक कार्यालयों का पूर्ण रूप से बहिष्कार।

बांदा आज दिनांक 19.08.2023 को अपराहन 02:00 बजे जिला अधिवक्ता संघ,बाँदा के नेतृत्व में संघ भवन में जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर,जिला अधिवक्ता संघ महोबा,जिला अधिवक्ता संघ चित्रकूट व अतर्रा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष / महासचिव व प्रतिनिधिमण्डल तथा जिला अधिवक्ता संघ,बाँदा की कार्यकारणी की उपस्थिति में,”अतर्रा के उपजिलाधिकारी नमन मेहता के आचरण एवं व्यवहार तथा अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित भाषाशैली के कारण अतर्रा बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण अत्यन्त क्षुब्ध होकर विगत कई दिनो से अनवरत न्यायिक कार्य से विरत रहकर क्रमिक अनशन कर रहे है,” व “जिला अधिवक्ता संघ, हमीरपुर के जिला जज के विरूद्ध किये जा रहे अमर्यादित कार्य शैली के विरूद्ध जिला अधिवक्ता संघ,हमीरपुर भी विगत कई दिनो से न्यायिक कार्य से विरत है,”समर्थन में अग्रिम रणनीति सुनिश्चित करने हेतु एक बैठक आहूत की गयी,जिसमे जिला अधिवक्ता संघ,बाँदा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे (भइयाजी) द्वारा सभी के विचार सुनने के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 21.08.2023 को अतर्रा बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ,हमीरपुर को समर्थन देते हुये उपरोक्त चारो जिले के जिला अधिवक्ता संघ,पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेगे तथा दिनांक 22.08.2023 से उपरोक्त चारो जिले के जिला अधिवक्ता संघ राजस्व न्यायालयो व उप निबन्धक कार्यालयों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगे,जब तक तहसील अंतर्रा के उपजिलाधिकारी नमन मेहता का स्थानांतरण तहसील अतर्रा से अन्यत्र नही कर दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button