‘दिल मिल गए’ की डॉक्टर रिद्धिमा रियल लाइफ में हैं हुस्नपरी, TV से गायब लेकिन इंटरनेट पर छाई हैं Sukirti Kandpal

सुकीर्ति कांडपाल एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो हिंदी टेलीविजन में दिखाई देती हैं। उन्होंने 2007 में सब टीवी के यूथ शो ‘जर्सी नंबर 10’ के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की। सुकीर्ति को ‘दिल मिल गए’ में डॉ रिद्धिमा गुप्ता और रोमांटिक थ्रिलर ‘प्यार की ये एक कहानी’ में पिया डोबरियाल का रोल करने के बाद पहचान मिली। उन्होंने 2014 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में भी हिस्सा लिया था। सुकीर्ति फिलहाल तो कोई शो नहीं कर रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो बहुत ज्यादा फेमस हैं। उनकी हालिया तस्वीरें तो कहर बरपा रही हैं।
सुकीर्ति कांडपाल के सीरियल्स
सुकीर्ति कांडपाल ‘दिल मिल गए’ शो में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता और ‘प्यार की ये एक कहानी’ सीरियल में पिया डोबरियाल के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश मोनोकिनी तस्वीरों से वो अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। सुकीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइल टिप्स और ट्रैवेल डायरी शेयर करना पसंद करती हैं। सुकीर्ति कांडपाल ने ‘बिग बॉस 8’, ‘कैसा ये इश्क है अजब सा रिस्क है,’ ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ और ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ जैसे हिट शोज किए हैं।