मुख्य समाचार

कभी नौकरानी तो कभी कहा रोंदू, सुम्बुल की टीम ने बिना नाम लिए लगाई साजिद और सलमान खान की क्लास?

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ से पॉप्युलैरिटी हासिल करने के बाद बिग बॉस 16 का सफर तय करने वाली सुम्बुल तौकीर खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बात में कोई दो राय नहीं। हालांकि जिस तरह फैन्स को उम्मीद थी कि वह घर में आग लगा देंगी, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। वह एकमद सुस्त और सीधी ही दिखाई दीं। जब कभी वह फटी हैं तो कंटेस्टेंट्स ने उन्हें रोने का ही ताना मारा, जिसके बाद वह फुस्स हो गईं। अब टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत तौक अहलूवालिया के बाद उनकी टीम की तरफ से भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है और सलमान खान और साजिद खान का जिक्र किए बिना उनको लताड़ा गया है।
सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) के इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें लिखा है- ‘शो में मिस सुम्बुल तौकीर खान के बारे में चल रहे मजाक के जवाब में हम आधिकारिक टीम के रूप में, इसकी निंदा करना चाहेंगे। शो में बहुत कुछ हो रहा है और ये लगातार हो रहा है, जिसने हमें इस बयान को जारी करने के लिए मजबूर किया है। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा जाता था, लेकिन उन्होंने बोलने पर मजबूर कर दिया है। सुम्बुल ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, सबसे पॉप्युलर शो में उन्होंने लीड रोल किया। उनकी उपलब्धियों ने हमें हमेशा गौरवान्वित किया है। उन्होंने अपनी मेनत से एक अलग पहचान बनाई। इस सीजन में पहली बार आंसुओं को कायरता और कमजोरी कहा गया। सुम्बुल के इमोशन्स पर सबसे ज्यादा अटेंशन दिया गया। खासकर तब, जब सभी के इमोशन्स का अलग-अलग देखा गया हो।’

सुम्बुल तौकीर की टीम का फुटा गुस्सा

सुम्बुल की टीम ने आगे लिखा, ‘न केवल उनके व्यक्तित्व पर सवाल उठाए गए, बल्कि उनके कैरेक्टर की भी आलोचना की गई और हमने कोई आपत्ति नहीं जताई। लगभग हर एपिसोड में पापा तौकीर का नाम आने के बावजूद हम चुप रहे। जब प्रतियोगियों को रसोई में काम करने और पूरे घर के लिए खाना पकाने के लिए महिमामंडित किया गया, तो सुम्बुल की मेहनत को नौकरानी के रूप में लेबल किया गया। जब वफादारी को गेम के लिए अच्छा समझा गया, तो वहीं सुम्बुल की वफादारी को लोगों ने हल्के में ले लिया। जब अपनी आवाज उठाने को विनिंग क्वॉलिटी मानी जाती है। वहीं, सुम्बुल की राय को ओवरएक्टिंग कह दिया जाता है। सुम्बुल के मामले में नियम क्यों बदल जाते हैं? हम नेशनल टेलीविजन पर सुम्बुल तौकीर खान का लगातार मजाक उड़ाने की निंदा करते हैं। अन्य बातों को उजागर करने के लिए उनके व्यक्तित्व को दबा दिया गया है। लेकिन वह झुकी नहीं और न हम झुकेंगे। ऑफिशियल टीम सुम्बुल।’

सुम्बुल की टीम ने सलमान-साजिद को मारा ताना
अब यहां पर बिना नाम लिए सुम्बुल तौकीर की टीम ने एक्ट्रेस के रोने और उनका मजाक उड़ाने के लिए साजिद खान को टारगेट किया गया है। अगर आपने 9 जनवरी 2023 को टलीकास्ट हुए एपिसोड को देखा हो तो उसमें फराह खान आती हैं और सुम्बुल के पास जाकर कहती हैं कि उन्हें साजिद खान वैसे ही परेशान करते हैं, जैसे कि वह अपनी बहनों को करते हैं। अब यहां से एक बात को समझ आई की साजिद, सुम्बुल को चिढ़ाते हैं। रोने को लेकर अक्सर वह उन्हें बोलते रहते हैं। साथ ही जिस दिन शालीन-टीना की वजह से घर का सारा राशन चला गया था, उस दिन भी साजिद ने स्टैन से कहा था कि इसकी ओवरएक्टिंग चालू हो गई है। जबकि सुम्बुल चिल्ला-चिल्लाकर गुस्सा निकाल रही थीं। रही बात खाना बनाने की तो साजिद खान ने कहा था कि सुम्बुल को बचाओ क्योंकि वह हम सबके लिए खाना बनाती है। अगर वो चली गई तो ये काम कौन करेगा। वहीं, एक बार अर्चना ने उन्हें समझाया था कि वह नौकरानी हैं क्या जो मंडली वालों के लिए खाना बनाती हैं। उनका काम करती हैं। शो में खेलने के लिए आई हैं। वो उस पर फोकस करें। रही मजाक उड़ाने वाली बात तो सलमान खान अब उन्हें उनके पापा के नाम से चिढ़ाते हैं। एक बार तो उन्होंने स्टैन और साजिद को तौकीर हसन खान की नकल उतारने के लिए भी कह दिया था। यही सब बातें आज टीम ने बोली हैं।

बिग बॉस 16 की महंगी कंटेस्टेंट हैं सुम्बुल तौकीर खान

कुल मिलाकर, सुम्बुल तौकीर खान की टीम ने बहती गंगा में हाथ धुला है। देखा कि जब सभी घरवालों की टीम अलग-अलग मुद्दों पर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर रहे हैं तो वो क्यों पीछे रहें। उन्होंने भी उठाया सिस्टम और पोथा लिख डाला। 100 दिन की भड़ास चंद लाइनों में समेट कर रख दी। इससे ये साफ होता है कि सुम्बुल के परिवारवाले कितने भरे बैठे हैं। उन्होंने न आव देखा न ताव। बस मन में जो आया बोल दिया। लेकिन देखा जाए तो जितना मौका सुम्बुल तौकीर खान को दिया गया है, उतना शायद ही किसी को घर में मिला हो। कहा तो ये भी जाता है कि वह घर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। बावजूद इसके, उन्हें बेघर नहीं किया जा रहा है। उन्हें कुछ न करने के बाद भी घर में रखा जा रहा है। खिलाया-पिलाया जा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button