खेलमनोरंजन

फाफ डु प्लेसिस 40 की उम्र में बने सुपरमैन, ऐसे लपका गजब कैच; वीडियो उड़ा देगा होश

क्रिकेट की दुनिया में फिटनेस को लेकर बड़े-बड़े दिग्गज चर्चा में रहते हैं. कभी धोनी की तारीफों के पुल बांधे जाते हैं तो कभी विराट की फिटनेस देख फैंस दंग होते हैं. लेकिन हम आपको 40 साल के खिलाड़ी का ऐसा कैच दिखाने जा रहे हैं जिसकी फिटनेस के सामने विराट भी फेल हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस दिग्गज खिलाड़ी का वीडियो देख हर कोई दंग है. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने करिश्माई कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.

दिखाई चीते जैसी फुर्ती

फाफ डु प्लेसिस दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में बल्ले से कई कारनामें किए. इन दिनों डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. जिस दौर में हलकी-फुलकी दौड़ से प्लेयर्स हैमिस्ट्रिंग का शिकार हो जाते हैं वहां डु प्लेसिस 40 की उम्र में भी छा गए. उन्होंने इमरान ताहिर की गेंद पर एक हवा हवाई कैच लपक लिया. बुलेट शॉट पर डु प्लेसिस ने छलांग लगाई और पलक झपकते ही कैच लपककर दौड़ पड़े. इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

आईपीएल में भी मचाते हैं धमाल

फाफ डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी नजर आएंगे. डु प्लेसी की घातक बल्लेबाजी आईपीएल में भी देखने को मिलती है. अफ्रीका टी20 लीग में वह बल्ले से भी शानदार नजर आए. उन्होंने 30 जनवरी को रॉयल्स की टीम के खिलाफ 87 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया.

शानदार रहा करियर

डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के लिए काफी लंबा खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए योगदान दिया. डु प्लेसिस ने 69 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 10 शतक 21 फिफ्टी की मदद से 4163 रन बनाए हैं. इसके अलावा 143 वनडे में डु प्लेसिस ने 12 शतकीय पारियां भी खेलीं और 5507 रन ठोके. 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में डु प्लेसिस ने 1528 रन ठोके और 1 शतकीय पारी भी खेली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button