खेल

वो पांच प्लेयर्स जिन पर दांव लगा सकती है RCB, इंजर्ड होकर टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक पेसर

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उस वक्त झटका लगा, जब रीस टॉप्ले मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंजर्ड हो गए। अब खबर आ रही है कि टॉप्ले पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होकर स्वदेश लौट चुके हैं। आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने बताया कि उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किन पांच खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है।

1. दुश्मंथा चमीरा
श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज एकबार पहले भी आरसीबी के स्क्वॉड का हिस्सा रह चुका है, तब 2021 में भी उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट ही बुलाया गया था, लेकिन कोई मैच नहीं मिला था। पिछले साल लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खरीद लिया और उन्होंने 12 मैचों में नौ विकेट भी निकाल कर दिए। केएल राहुल की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इस सीजन की नीलानी में वह अनसोल्ड रह गए। इंजरी के बाद मैदान पर वापसी करने चमीरा रीस टॉप्ले के अच्छे रीप्लेसमेंट हो सकते हैं।

2. जॉर्ज गार्टन
दुश्मंथा चमीरा की ही तरह आरसीबी ने आईपीएल 2021 में जॉर्ज गार्टन को भी बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया था। गार्टन ने बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए पांच मैच भी खेले थे, जिसमें तीन विकेट लिए। इंग्लैंड का तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहा। इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले का एकदम लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट है। दोनों बाएं हाथ के पेसर हैं।

3. मैट हेनरी
हाल ही में चोट से उबरकर लौटे दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज के पास बढ़िया गति है। वह इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। आरसीबी के तेज आक्रमण में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए हेनरी, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल का बढ़िया साथ दे सकते हैं। वह आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।

4. दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के लिए अब तक वाइट बॉल फॉर्मेट में बढ़िया करने वाले मदुशंका ने 11 मैचों में 18 की स्ट्राइक रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल भारत के खिलाफ एशिया कप में जलवा बिखेरा था। दुबई में खेलते हुए मदुशंका ने विराट कोहली, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा के विकेट झटके थे, उन्होंने कोहली को शून्य पर आउट किया था। ऐसे में आरसीबी उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है।

5. डोमिनिक ड्रेक्स
डोमिनिक ड्रेक्स बाएं हाथ का एक और अच्छा तेज गेंदबाजी विकल्प है, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साइन कर सकती है। ड्रेक्स ने 43 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 264 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं। ड्रेक्स के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है, लेकिन वह पहले ही दो बार खिताब जीत चुके हैं। 2021 में, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चैंपियनशिप जीती, जबकि 2022 में, वह टूर्नामेंट जीतने वाली गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button