पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने में किसान नेता हसीब गिरफ्तार, जनसभा का वीडियो हुआ था वायरल

किसानों की सभा में भाकियू टिकैत के महासचिव हसीब अहमद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभ्रद टिप्पणी करते एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को किसान नेता को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ले आई। कोर्ट में करीब चार घंटे रुकने के बाद उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई।
इसी साल अगस्त माह में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें हसीब अहमद कह रहे थे कि हम सरकारें बनाते हैं और बिगाड़ते हैं। इसके बाद उन्होंने पीएम पर अभद्र टिप्पणी की। वीडियो को लेकर रामपुर के भाजपा नेता शानू ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। शानू ने कहा था कि हसीब अहमद ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। हालांकि,वीडियो वायरल होने के बाद हसीब अहमद ने क्षमा मांग ली थी।
मंगलवार को पुलिस इसी मामले में किसान नेता हसीब अहमद को फैजुल्लानगर तिराहे से गिरफ्तार कर कोर्ट ले आई। कोर्ट में करीब चार घंटे रुकने के बाद उन्हें अंतरित जमानत मिल गई। मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।
गिरफ्तारी की सूचना पर कलक्ट्रेट पहुंचे किसान
भाकियू टिकैत के महासचिव हसीब अहमद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना जैसे ही किसानों तक पहुंची तो काफी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने सभी को समझाकर बाहर जाने की बात कही। जिस पर किसान डीएम कार्यालय के सामने पार्क में बैठ गए और फैसले का इंतजार करने लगे। इस बीच हसीब अहमद को अंतरित जमानत मिलने के बाद सभी उनके साथ कार्यालय पहुंच गए।