सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला मामला: आरोपी की सूचना देने वाले को STF देगी एक लाख का इनाम, मोबाइल नंबर जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एस्क्सप्रेस ट्रेन में महिला हेड कॉन्स्टेबल पर हमला मामले में पुलिस के हाथ खाली है। अभी तक यूपी एसटीएफ महिला कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों की मदद मांगी है। वहीं, महिला कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान बताने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके लिए यूपी एसटीएफ की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की सूचना देने के लिए बाकायदा तीन नंबर जारी किए है। इसमें 9454401210 अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, 9454401828 पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ और 9454402257 विवेचक एसटीएफ के नंबर शामिल हैं। जिस पर सूचना देने वाले व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था यूपी की ओर एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही घटना में लिप्त संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
30 अगस्त को महिला हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में सीट के नीचे मिली थी। महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया था। उसके सिर, चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। इस जघन्य मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। महिला कॉन्स्टेबल के होश में आने पर उसने अफसरों को हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस पर दो लोगों ने हमला किया था। फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।