खेल

टाइम पर निपटा लें अपने जरूरी काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली : आप किसी जरूरी काम से बैंक ब्रांच जाएं और आपको पता चले कि बैंक की तो छुट्टी है। आपको बहुत बुरा लगेगा और आपका काम भी अटक जाएगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in April 2023) के बारे में पता हो। आरबीआई (RBI) की वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट होती है। इसके अनुसार, अप्रैल 2023 में अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। आप इस लिस्ट में देख लें कि आपके जोन का बैंक कब-कब बंद रहेगा। लिस्ट के अनुसार, अप्रैल में दो लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend in April) भी आ रहे हैं। ये लॉन्ग वीकेंड 14,15,16 अप्रैल और 21,22,23 अप्रैल को हैं। आइए जानते हैं कि अप्रैल महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक

आरबीआई के नियमों के अनुसार देशभर में महीने के हर रविवार को बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होता है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है।

जानिए अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल 2023 – बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

2 अप्रैल 2023 – इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा।

4 अप्रैल 2023 – इस दिन महावीर जयंती के चलते अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

5 अप्रैल 2023 – इस दिन बाबू जगजीवन रान का जन्मदिन है। इस दिन तेलंगाना जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 अप्रैल 2023 – गुड फ्राइडे के चलते आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

8 अप्रैल 2023 – इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

9 अप्रैल 2023 – इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल 2023 – अंबेडकर जयंती के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

15 अप्रैल 2023 – इस दिन बोहाग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 अप्रैल 2023 – इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

18 अप्रैल 2023 – इस दिन शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।

21 अप्रैल 2023 – इस दिन ईद के चलते अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 अप्रैल 2023 - इस दिन चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।

23 अप्रैल 2023 – इस दिन रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

30 अप्रैल 2023 – इस दिन रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button