खेल
फ्लाइंग डुप्लेसिस… हवा में उड़कर फाफ ने ढाया कहर, पकड़ा हैरतअंगेज कैच

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला 2 अप्रैल रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से होम टीम का दबदबा देखने को मिला। आरसीबी ने मुंबई को सीजन के अपने अपने पहले मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा। बैंगलोर की इस बड़ी जीत में कप्तान फाफ डुप्लिसिस ने बल्ले से तो खास योगदान दिया ही। लेकिन साथ ही उन्होंने एक कमाल का कैच भी लपका जिसके चलते वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फाफ डुप्लिसिस ने पकड़ा गजब का कैच
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 18वां ओवर आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक शौकीन स्ट्राइक पर थे। शौकीन ने पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गौरतलब है कि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए जिसके चलते बॉल बड़ी मुश्किल से 30 यार्ड सर्कल का दायरा पर कर पाई। हालांकि 30 यार्ड के दायरे के खत्म होने के एकदम नजदीक खड़े कप्तान फाफ डुप्लिसिस ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में उछल कर जबरदस्त कैच लपक लिया। उनका यह कैच देख हर कोई हैरान था। ऐसे में शौकीन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अब इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 18वां ओवर आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक शौकीन स्ट्राइक पर थे। शौकीन ने पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गौरतलब है कि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए जिसके चलते बॉल बड़ी मुश्किल से 30 यार्ड सर्कल का दायरा पर कर पाई। हालांकि 30 यार्ड के दायरे के खत्म होने के एकदम नजदीक खड़े कप्तान फाफ डुप्लिसिस ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में उछल कर जबरदस्त कैच लपक लिया। उनका यह कैच देख हर कोई हैरान था। ऐसे में शौकीन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अब इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
डुप्लिसिस ने खेली 73 रन की तूफानी पारी
फाफ डुप्लिसिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जीत लिया। उन्होंने पहले ही मैच में बता दिया कि वह इस सीजन चुप नहीं रहने वाले हैं। फाफ ने 43 गेंदों का सामना कर 169 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इसी के साथ उनको मैच के बाद अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया। बहरहाल, आरसीबी का अगला मुकाबला आईपीएल 2023 में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डन्स में है।
फाफ डुप्लिसिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जीत लिया। उन्होंने पहले ही मैच में बता दिया कि वह इस सीजन चुप नहीं रहने वाले हैं। फाफ ने 43 गेंदों का सामना कर 169 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इसी के साथ उनको मैच के बाद अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया। बहरहाल, आरसीबी का अगला मुकाबला आईपीएल 2023 में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डन्स में है।