सिर काटकर महिला की हत्या करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार:- लक्ष्मी निवास मिश्र(ASP बांदा)
सौतेले बेटों से अवैध संबंध बनाने के चलते,हत्या की योजना पहुंची अंजाम तक।

बांदा आज दिनांक- 29.09.2023 को पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना मटौन्ध क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.09.2023 को ग्राम चमरहा में बरामद अज्ञात महिला के सिर कटे शव की घटना का थाना मटौन्ध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया गया सफल अनावरण महिला की हत्या करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद।महिला के दूसरे पति, सौतेले बेटों तथा भतीजे ने ही मिलकर की थी अवैध सम्बन्धों के चलते महिला की हत्या ।
दिनांक 27.09.2023 को शाम करीब 07.00 बजे थाना मटौन्ध क्षेत्र के ग्राम चमरहा में मध्य प्रदेश की सीमा के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ था तथा सिर व धड़ एक दूसरे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना मटौन्ध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मामलें की छानबीन की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक बांदा सहित उच्चाधिकारियों फिल्ड यूनिट डॉग स्क्वायड की टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों का संकलन किया गया था । घटना के अनावरण करने के क्रम में वैज्ञानिक तकनिकी, जीपीएस टेक्नोलॉजी, मिसिंग परसन डेटा बेस आदि का प्रयोग व सदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आज दिनांक 29.09.2023 को थाना मटौन्ध व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । बरामद शव के शिनाख्त में पाया गया कि शव माया देवी पत्नी रामकुमार अहिरवार निवासी पहरा थाना गौरीहार जनपद छतरपुर म0प्र0 का था । इस सम्बन्ध में मृतका के परिजनों से इस सम्बन्ध में जानकारी की गई । विस्तृत जांच में पाया गया कि मृतका माया देवी की दो शादी हुई थी जिसमें वह दूसरे पति के साथ रहती थी जिसके पूर्व में 02 लड़के सूरज प्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष व छोटू उर्फ बजेश उम्र करीब 19 वर्ष था । मृतिका का सौतेले बेटे सूरज प्रकाश से अवैध सम्बन्ध थे तथा महिला लड़के को लगातार अपने साथ रहने के लिये विवश करती थी साथ ही महिला दूसरे सौतेल बेटे बृजेश को भी अवैध सम्बन्ध बनाने के लिये परेशान करती थी तथा कहना न मानने पर दुष्कर्म के आरोपों में फसानें की धमकी देती थी जब इस बात की जानकारी मृतका के पति व अन्य परिवारीजनों को हुई तो उन्होने उसके हत्या करने की योजना बनाई । मृतका के पति रामकुमार, दोनो सौतेले बेटे सूरज प्रकाश व छोटू उर्फ बृजेश तथा भतीजे उदयभान ने मिलकर दिनांक 25.09.2023 को महिला को पिक-अप में बैठाकर सेमरहा गांव की सीमा पर लाये तथा झाड़ियों में पिक-अप से उतारकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग कर दिए । पहचान छिपाने के उदेश्य से सिर को कुछ दूरी पर फेक दिये तथा उंगलियों को भी काट दिये थे । सवेंदनशीलता के आधार पर तकनीक आदि का प्रयोग करते हुए मामलें का खुलासा किया तथा घटना में शामिल चारों अभियुक्तों थाना मटौन्ध क्षेत्र के ग्राम दूरेडी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपयें के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राम कुमार अहिरवार पुत्र झल्ली अहिरवार निवासी पहरा थाना गौरीहार जनपद छतरपुर म0प्र0 । (मृतका का पति)
2. सूरज प्रकाश पुत्र राम कुमार अहिरवार निवासी पहरा थाना गौरीहार जनपद छतरपुर म0प्र0 । (सौतेला पुत्र )
3. उदयभान अहिरवार पुत्र राम सजीवन अहिरवार निवासी पहरा थाना गौरीहार जनपद छतरपुर म0प्र0 (मृतका का भतीजा)
4. छोटू उर्फ बृजेश अहिरवार पुत्र रामकुमार निवासी पहरा थाना गौरीहार जनपद छतरपुर म0प्र0 । सौतेला पुत्र ।