खेल

सोना हुआ मंहगा तो घर से निकलने लगा पुराना गोल्ड, 25 फीसदी बढ़ गई सेल

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमत (Gold Price) पहली बार 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। यह गोल्ड में निवेश (Gold price today) करने वालों के लिए अच्छी खबर है। गोल्ड को सुरक्षित निवेश माना जाता है। 20 मार्च को मल्टी कमोडिटी इंडेक्स (MCX) पर पांच अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना करीब 970 रुपये यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 60,338 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इधर सोने के दाम बढ़ते ही पुराने गोल्ड की बिक्री बढ़ गई है। पुराने गोल्ड (Old Gold) की बिक्री में 25 फीसदी इजाफा हुआ है। सोने की कीमतों में तेजी के चलते पुराने गोल्ड (Old Gold) की बिक्री में उछाल आया है। ज्वैलर्स और गोल्ड रिफाइनर्स के मुताबिक, सोने की कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई हैं। पुराने सोने की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 25% बढ़ी है।

सोना बेचकर कैश ले रहे लोग

एसोसिएशन ऑफ गोल्ड रिफाइनरीज एंड मिंट्स के पूर्व सचिव जेम्स जोस के मुताबिक, दक्षिण भारत में कुछ लोग पुराने सोने के बदले नए सोने का आदान-प्रदान कर रहे हैं, जबकि कुछ सोने के बदले कैश ले रहे हैं। उत्तर भारत में यह चलन पहले शुरू हो गया था। जोस के मुताबिक, आमतौर पर फरवरी और मार्च सोने के कारोबार के लिए कमजोर महीने होते हैं। दरअसल इन दिनों लोगों को अपने बच्चों के कॉलेज में दाखिले के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसलिए, वे सोने पर कम खर्च करते हैं।

पुराने सोने को बेचने के लिए लग रही लाइन

सोने की कीमतों में उछाल की वजह से पुराने सोने को बेचने के लिए लोग निकल पड़े हैं। इस वजह से ज्वैलरी मार्केट्स में लंबी कतारें लग रही हैं। वित्तीय वर्ष भी कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है। ऐसे में लोगों को टैक्स बचाने वाले प्रोडक्ट में निवेश करना है और इनकम टैक्स का भुगतान भी करना है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन सैय्यम मेहरा के मुताबिक, बुधवार को गुड़ी पड़वा के कारण लोगों ने सोना नहीं बेचा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बुधवार को सोने की कीमतों में सपाट कारोबार हुआ क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले और नीतिगत दृष्टिकोण से निवेशक ज्यादा एक्टिव नहीं रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button