खेल

भारत के अलावा सात देशों में फैला है कारोबार, पांच साल में बंपर प्रॉफिट, जानिए कौन है नौ परसेंट उछलने वाला यह शेयर

मुंबई: वीकली एक्सपायरी डे पर भारी उतारचढ़ाव के बीच शेयर बाजार का मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उनकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन अब वे इससे उबर चुके हैं। इस बीच माइनिंग और केमिकल सेक्टर के एक शेयर में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिल रहा है। आशापुरा माइनकेम लिमिटेड (Ashapura Minechem Ltd) के शेयरों में नौ फीसदी उछाल आई है। साथ ही इसमें निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कंपनी की स्थापना 19 फरवरी 1982 को हुई थी। यह विभिन्न प्रकार के मिनरल्स और डेरिवेटिव प्रॉडक्ट्स की माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का काम करती है। कंपनी साबुन से लेकर स्टील, एनर्जी, एडिबल ऑयल, मेटल, मेडिसिन, सीमेंट और सिरैमिक्स जैसी इंडस्ट्रीज के लिए मल्टी-मिनरल सॉल्यूशंस देती है। कंपनी का पूरे भारत और सात दूसरे देशों में नेटवर्क है। अभी कंपनी के उत्पादों की सेल और डिस्ट्रीब्यूशन तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में है। कंपनी ने पिछले पांच साल में 25.4 परसेंट से अधिक सीएजीआर के साथ प्रॉफिट ग्रोथ दिया है। साथ ही उसका debtor days भी 127 से सुधरकर 88.6 दिन हो गया है।

टेक्निकली यह स्टॉक पिछले दो हफ्ते के न्यूनतम स्तर से 16 फीसदी चढ़ चुका है और इसने अपने कंसोलिडेशन रेंज 122 रुपये से 98 रुपये को ब्रेक किया है। गुरुवार को इसमें नौ फीसदी से अधिक तेजी आई और इसने डेली चार्ट पर अपने ट्रेंड रिवर्सल प्राइस पैटर्न के नेकलाइन को छुआ है। यह सितंबर 2022 के हाई से लेकर जनवरी 2023 के हाई पर आधारित है। अगर यह नेकलाइन के ऊपर बंद होता है तो यह टेक्निकल ब्रेकआउट रजिस्टर करेगा। इससे स्टॉक में आगे के ट्रेंड का पता चलेगा। स्टॉक से सभी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज बुलिश जोन में हैं और प्राइस पैटर्न का संकेत दे रहे हैं। यानी इसमें आगे स्ट्रॉन्ग मूमेंटम का इशारा दे रहा है। स्मॉल-कैप मूमेंटम ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स को इस स्टॉक को अपनी वॉचलिस्ट में रखना चाहिए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button