कन्नौज में बिरयानी दुकानदार को हड़काते दिखे GST उपायुक्त: खुद के नशे में होने की बात भी कही, रुपए मांगने पर हो गए नाराज

कन्नौज। सरायमीरा क्षेत्र के जीटी रोड किनारे स्थित बिरयानी दुकान का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जिले के जीएसटी अधिकारी बिरयानी खाने के बाद दुकानदार को रुपये देने के बजाए उपदेश और दुकान बंद करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
हालांकि अधिकारी ने सब हथकंडे अपनाने के बाद दुकानदार के मांगने पर रुपये तो दे दिए। लेकिन उसे देख लेने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि अगली ही दिन टीम पहुंची और दुकान से सैंपल लिए गए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जीटी रोड किनारे गुरसहायगंज निवासी अबरार और इसरार की बिरियानी की दुकान है। इसमें कन्नौज जिले में तैनात जीएसटी उपायुक्त रामनारायण आनंद देर शाम बिरियानी खाने पहुंचे। बताया गया कि वह नशे में धुत थे। बिरियानी खाने के बाद जब दुकानदार ने उनसे रुपए मांगते ही साहब का पारा चढ़ गया। साहब ने दुकानदार को पहले तो उपदेश दिए, फिर दुकान बंद करवा देने की धमकी दे डाली। उसी दौरान दुकान पर मौजूद किसी युवक ने उनका वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जीएसटी उपायुक्त राम नारायण आनंद कहे रहे हैं कि किसी को खाना खिलाना और पानी पिलाना दुनिया का सबसे बड़ा जवाब है। तुमने कुरान पड़ी है या क्या पढ़ा है। दुकानदार ने कहा कि हम कुछ भी पढ़े हों, लेकिन हम कायदे में हैं। आप कायदे में नहीं हैं। इस पर बोले कि वाह हमने दारू पी है तो हम कायदे में नहीं है। उसके बाद उन्होंने दुकानदार को पैसे दे दिए और वहां से चले गए। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि अगले ही दिन एक टीम बिरियानी की दुकान पर पहुंच गई और उसका सैम्पल भी भर लिया। जिसके बाद से दुकानदारों में रोष पनप गया और फिर बात व्यापारी नेताओं तक जा पहुंची। व्यापारी नेताओं ने जीएसटी उपायुक्त और बिरियानी दुकानदार के मध्य बातचीत कराई। जिसके बाद मामले को रफादफा किए जाने का दावा किया जा रहा है। इस बाबत उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उनका फोन नहीं लगा।