खेल

जीत के बावजूद खुश नहीं हैं हार्दिक पंड्या, जानें आखिर टीम से चाहते क्या हैं

मोहाली: गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में एक गेंद रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि जीत इतने करीब आकर दर्ज की जाए। पंड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जिस स्थिति (अच्छी) में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा। हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता।’


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, ‘हमने डॉट गेंद अधिक खेलीं, आगे के मैचों में हमें इस पर ध्यान देना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों पर गर्व है कि छोटे स्कोर के बावजूद मैच अंतिम ओवर तक ले गए।’ लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरी ओर, शिखर धवन ने हार के बाद कहा- हमने ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं लगाए। हमें उस चीज को आगे जाकर सुधारना होगा। यदि आप डॉट गेंदों की संख्या देखते हैं, यदि कोई टीम 56 गेंदें खेलती है तो आप गेम हार जाते हैं। शुरुआती विकेट गंवाने से आप बैकफुट पर आ जाते हैं और हमें इस पर काम करने की जरूरत है। गेंदबाजों पर बहुत गर्व है, यह एक बड़ा टोटल नहीं था और खेल को अंत तक ले जाना जबरदस्त था।

उल्लेखनीय है कि मैच में पंजाब किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम के लिए सबसे अधिक मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रन की पारी खेली, जबकि मोहित शर्मा ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल के शानदार 67 रन के दम पर 19.5 ओवरों में मैच अपने नाम किया। राहुल तेवतिया ने विनिंग चौका लगाया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button