खेल

नो बॉल का भूत कब छोड़ेगा Arshdeep Singh का पीछा, अपने नाम कर गए टी-20 इंटरनेशनल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

रांची: टी-20 फॉर्मेट में एक-एक रन बेहद अहम होता है। फील्डर्स बाउंड्री पर जान लगा देते हैं। ऐसे में नो बॉल फेंकना और फिर फ्री हिट में छक्का खा जाना किसी अपराध से कम नहीं होता। रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप सिंह ऐसे ही अपराधी बनकर उभरे हैं। जिनका नो बॉल पीछा ही नहीं छोड़ रहा। दरअसल, न्यूजीलैंड ने तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 21 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बना दिए। न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर्स में कुल 59 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर महंगा रहा जिसमें अर्शदीप ने 27 रन खर्च किए।
नो बॉल और अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो ही रन दिए थे। उस ओवर में दो विकेट भी गिरे थे। लग रहा था कि कीवी टीम 160 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में उनकी बुरी तरह पिटाई हो गई। पहली गेंद नो बॉल फेंकते ही अर्शदीप पटरी से उतर गए। डेरिल मिशेल ने छक्कों की बरसात कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। मिशेल ने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ने के बाद चौका लगाया। न्यूजीलैंड ने इस ओवर से 27 रन बटोरे।

20वें ओवर के सबसे महंगे गेंदबाज
7nb, 6, 6, 4, 0, 2, 2… आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह का बोलिंग फिगर कुछ इसी तरह का था। 27 रन लुटाते ही उन्होंने कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। अर्शदीप अब टी-20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय बोलर बन गए हैं। पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। भारत ने मैच में सात बोलर्स को आजमाया, जिनमें युवा फास्ट बोलर उमरान मलिक से केवल एक ओवर कराया गया। उन्होंने इसमें 16 रन दिए। श्रीलंका के खिलाफ पुणे में हुए टी-20 मैच में भी अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में कुल पांच नो-बॉल फेंके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button