लू और भीषण गर्मी अभी नहीं करेगी परेशान, बारिश से मौसम रहेगा खुशनुमा, IMD का ताजा अपडेट पढ़ लीजिए

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम इस समय खुशनुमा बना हुआ है। देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश इसकी बड़ी वजह है। यही कारण है कि मई के महीने में भी लोगों को भीषण गर्मी का शिकार नहीं होना पड़ रहा है। दोपहर में भी लोगों को लू का सामना नहीं करना पड़ा है। जहां इस महीने में लोगों के घरों में एसी और कूलर चालू हो जाते थे वहीं इस बार ऐसा कुछ नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों की भविष्यवाणी भी जारी कर दी है। आईएमडी की मानें तो अभी देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बरसात का यह आलम थमने वाला नहीं है। 8 से 13 मई तक आपको ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा।
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने 8 से 13 मई तक का अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 मई से लेकर 13 मई तक उत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बरसात के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है। 9 मई की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बरसात की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम, त्रिपरा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
10 मई की यानी बुधवार की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल और अंडमान निकोबार द्वप समूह के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। बाकी राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। 11 मई और 12 मई से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होना शुरू होगा। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि 15 मई तक लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से बचे रहेंगे।भारत के इन राज्यों का भी हाल जान लीजिए
तूफान मोचा की भी आहट
खुशनुमा मौसम के बीच मोचा तूफान की आहट डरा रही है। आईएमडी का कहना है कि यह आज यानी 9 मई को टकरा सकता है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले मोचा तूफान के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेश और म्यांमार के तट की ओर मुड़ सकता है और 11 मई को टकराए। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाला तूफान 11 मई के बाद दिशा बदल कर बांग्लादेश और म्यामांर की तरफ जा सकता है। इसलिए इसका landfall कहाँ होगा अभी स्पष्ट नहीं हैं। पश्चिम बंगाल को यह कितना प्रभावित करेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यह बांग्लादेश जाते समय तटीय इलाकों से कितनी दूर या कितनी पास रहता है। इसलिए तटीय इलाकों के लिए हवा और बारिश की चेतावनी जाहिर नहीं जारी की गई है। आज इसपर एक और अपडेट आने वाला है।