खेल

कैसी होगी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत प्लेइंग XI, इन प्लेयर्स का चलेगा सिक्का

हैदराबाद: पिछले तीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी है। ऐसे में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ने के बाद क्या दिल्ली सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पाएगी, यह देखने वाली बात होगी। खराब स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना झेल रहे वार्नर केकेआर के खिलाफ लय में दिखे और इसे बरकरार रखना चाहेंगे। दिल्ली टेबल में सबसे आखिर में है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद लगातार हार के बाद अब जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वह फिलहाल छह मैचों में चार अंक लेकर नौवें स्थान पर है। चलिए देखते हैं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
पिच व मौसम रिपोर्ट
उप्पल स्टेडियम की पिच अमूमन धीमी रहती है, लेकिन यहां कुछ हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिले हैं। आईपीएल में यहां पहले बैटिंग पर औसत स्कोर 159 रन का रहा है। इस सीजन यहां अभी तक पहले बैटिंग करने वाली टीम दो बार जीता है जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को एक जीत मिली है। दिन में गरज के साथ बारिश की आशंका है, लेकिन शाम को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन सकारिया, खलील अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:
 हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

इम्पैक्ट प्लेयर्स:टी नटराजन, अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, विव्रांत शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button