खेलमनोरंजन

नए साल पर क्रिकेटर फैंस को बड़ा झटका: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर (David Warner)ने अब वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. वॉर्नर के संन्यास की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है. बता दें कि वॉर्नर हाल ही में वनडे विश्व कप में खेले थे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. वॉर्नर ने संन्यास का ऐलान करते वक्त ये भी कहा कि, अगर चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 में उनकी जरूरत पड़ी तो वो रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोच सकते हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में प्रेस से बात करते हुए  वॉर्नर ने वनडे से संन्यास की भी घोषणा की, बता दें वनडे में वॉर्नर ने साल 2009 में डेब्यू किया था. वॉर्नर  2015 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था.

वॉर्नर ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि, ” यह कुछ ऐसा था जो मैंने (2023) विश्व कप के दौरान कहा था, उसमें सफल होना और भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह मेरे करियर की एक बड़ी उपलब्धि है. तो मैं आज मैं संन्यास लेने का निर्णय लूंगा, जिससे मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य (ट्वेंटी20) लीगों में  खेलने का मौका मिलेगा.” इसके अलावा वॉर्नर ने आगे कहा कि, “मुझे पता है कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है. अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं मौजूद हूं और उन्हें मेरी जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा.”

वनडे में वॉर्नर के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अपने करियर में उन्होंने161 मैच में कुल 6932 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक दर्ज हैं. वनडे में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रिकी पोंटिंग ने वॉर्नर से ज्यादा शतक (30) लगाए हैं. बता दें कि 2025 का चैंपियनशिप ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button