खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें क्या कहता है वेदर रिपोर्ट?

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के में 2-1 से मिली जीत के बाद टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह वनडे में भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। टीम इंडिया के लिए मुंबई वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरह से पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस वनडे मैच से पहले जान लेते हैं कैसा रहेगा मुंबई में मैच के दौरान कल के मौसम का हाल। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च को मुंबई का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। बारिश की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसके कारण मैदान पर खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा आसमान लगभग साफ रहने का अनुमान है।

    वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है। इस मैदान पर भारत और कंगारू टीम कुल तीन बार वनडे में एक दूसरे से सामना किया है। इसमें मेजबान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई। भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े में हराया था। वहीं आखिरी बार टीम इंडिया 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से यहां भिड़ी थी।

    2020 में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था। ऐसे में जब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने इस खराब रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगी।

    दोनों टीमों का स्क्वाड-

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर ,सूर्यकुमार यादव।

    ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button