खेल

Subhash Chandra के Zee Group से आई अच्छी खबर, इस कंपनी से हटा बैन

नई दिल्ली:सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) की कंपनी जी ग्रुप ( Zee Group) के लिए अच्छी खबर आई है। इस ऐलान के बाद से जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। दरअसल एनएसई (NSE) ने जी एंटरटेनमेंट को वापस फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F$O) में शामिल कर दिया है। सोमवार को एनएसई के इस ऐलान के बाद मंगलवार को जैसे ही बाजार खुला जी एंटरटेनमेंट के शेयर रॉकेट की रफ्तार से चढ़ गए। शुरुआती कारोबारी में ही जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई और इसके शेयर छलांग लगाकार 195.75 रुपये पर पहुंच गए।

नेशनल कंपनी लॉ एपीलेट ट्रिब्यूनल यानी NCLAT ने ZEELके खिलाफ इंसॉल्वेंसी की कार्यवाही को स्कीवार करने के आदेश पर रोक लगाने का फैसला किया है । एनसीएलएटी से मिली राहत के बाद एनएसई ने जी एंटरटेनमेंट तो वापस फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में शामिल कर लिया है। इस फैसले के बाद से जी एंटरटेनमेंट के शेयर दिन के हाई पर 197.80 रुपये पर पहुंच गए। आपको बता दें कि जी एंटरटेनमेंट टीवी बॉडकास्टिंग, सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन का कारोबारी करती है।


    सोमवार , 27 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने आदेश में कहा कि NCLAT की ओर से मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ दिवाला कार्रवाई यानी Insolvency Proceeding शुरू करने के आदेश पर रोक लगा दी है। अस आदेश के बाद अब वो जी एंटरटेनमेंट पर अपनी सर्विलियांस एक्शन को वापस ले रहा है। जी एंटरटेनमेंट को वो वापस फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F$O) में वापस शामिल कर रहा है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button