मनोरंजनफ़िल्मी जगत

नेटफ्लिक्स पर नहीं तो किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी एनिमल, इस वजह से आई परेशानी

रणबीर कपूर और बॅाबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने थिएटर्स में काफी धूम मचाई है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॅाबी देओल के पावरफुल परफॉर्मेंस की भी खूब चर्चा हो रही है। वहीं अब दर्शकों के लिए फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन बता दें कि ओटीटी पर रिलीज से पहले फिल्म को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है, जो फैंस को थोड़ा उदास कर सकती है। जानिए क्या है पूरा माजरा…

नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा ‘एनिमल’ का अनकट वर्जन

दरअसल पहले खबर आई थी कि एनिमल का अनकट वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की तरफ से फिल्म को जोरदार झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ अब उन ओटीटी प्लेटफार्मों की कैटेगरी का हिस्सा बन गया है, जो सीबीएफसी से अप्रूव्ड फिल्मों को स्ट्रीम करते हैं और अनकट वर्जन रिलीज नहीं करते। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल थिएटर में 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की दिखाई गई थी, जबकि इसका अनकट वर्जन 3 घंटे 51 मिनट का आने वाला था और यह नेटफ्लिक्स पर 8 हफ्ते तक स्ट्रीम हो सकती थी। बता दें कि सीबीएफसी ने ”एनिमल” को ‘ए’ सर्टिफिकेट देते हुए 5-6 बदलाव सुझाए थे जिसके बाद फिल्म से करीब 28 मिनट का सीन हटाया गया था।

‘एनिमल’ की स्टार कास्ट

गौरतलब है कि अभी तक एनिमल के मेर्क्स की तरफ से ये ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है की फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स होने की वजह से उम्मीद है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही दिखाई जाएगी। वहीं ‘एनिमल’ की बात करे तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बाॅबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई ती, जो अब तक बाॅक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button