मनोरंजन

100 करोड़ की ओपनिंग के लिए तैयार है फिल्म, Tiger 3 देखने में बड़ी संख्या में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद लोगों की नजर अब ‘टाइगर 3’ पर है। सलमान खान एक बार फिर पावरफुल अवतार में नजर आएंगे। कटरीना कैफ के साथ उनकी सिजलिंग केमेस्ट्री के लोग दीवाने हैं। ट्रेलर देखने के बाद ये बात क्लियर है कि इस बार फिल्म में पहले से ज्यादा दोगुने एक्शन सीन्स और ‘टाइगर’ व ‘जोया’ की आगे की कहानी देखने को मिलेगी।

‘टाइगर 3’ के लिए लोगों का क्रेज है बरकरार

टाइगर 3 से जुड़ी एक-एक अपडेट पर लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टाइगर फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म कितना कमाल कर पाती है। डायरेक्टर मनीष शर्मा ने क्लियर किया है कि इस बार की फ्रेंचाइजी में पांच बड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में जो दिखाया गया, वह कुछ भी नहीं है। असली पिक्चर तो अभी बाकी है। इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन बुक माय शो पर लोगों ने बड़ी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है।

विदेश में एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, 265.8 हजार लोगों ने फिल्म को देखने में इंटरेस्ट दिखाया है। हिंदी, तमिल और तेलुगू सहित वर्ल्डवाइड ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। दुनियाभर में फिल्म ने 135 हजार यूएसडी से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में रिलीज डेट के लिए ‘टाइगर 3’ की अभी तक 2738 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म की सबसे ज्यादा बुकिंग यूएस और यूके से हो रही है, जहां अच्छी संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है।

100 करोड़ की ओपनिंग लेगी फिल्म?

जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े हैं, उसे देख यह संभावना जताई जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ या इसके करीब की ओपनिंग ले सकती है। वहीं, ये इस साल की अगली 1000 करोड़ वाली फिल्म हो सकती है।

इंडिया में कब शुरू होगी बुकिंग?

सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो रही है। आईमैक्स की 23 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज होगी। इस हॉलीवुड की ‘द मार्वल्स’ से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो कि ‘टाइगर 3’ की रिलीज से दो दिन पहले दस्तक दे रही है।

एक नजर ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी फिल्मों के कलेक्शन पर

‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। दोनों फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड पर 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। जहां ‘एक था टाइगर’ ने पहले हफ्ते 154.21 करोड़ कमाए थे, वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 200 करोड़ के पार था। अब सलमान खान इसकी तीसरी फिल्म के साथ हाजिर हो रहे हैं। फैंस में फिल्म का क्रेज बना है, तो मेकर्स पर भी ‘टाइगर 3’ की परफॉर्मेंस का भार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button