रावलपिंडी में आज इमरान खान का शक्ति प्रदर्शन, क्या नए आर्मी चीफ जनरल मुनीर के आने से झुकेंगे पाकिस्तान के पीएम शहबाज?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद देश में गठबंधन सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच टकराव कुछ कम होने के आसार नजर आने लगे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान आज सेना के गढ़ रावलपिंडी में अपना सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार हैं। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया की तरफ से खबर दी गई है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने पर्दे के पीछे इमरान और उनकी पार्टी के साथ बातचीत की तैयारी कर ली है। हालांकि पार्टी यह दावा कर रही है कि जल्द चुनाव के मसले पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा। मगर सूत्रों की मानें तो सत्ताधारी पीएमएल-एन और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बेहतरी इसी में है कि वह पीटीआई को वार्ता की टेबल पर लेकर आएं। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब गुरुवार को नए सेना प्रमुख ले. जनरल असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात की थी।