विधानसभा चुनाव :- मन्दसौर में प्रशासन ने चलाया आचार संहिता का डंडा,उतारे गए नेताओं के होर्डिंग्स-पोस्टर

मन्दसौर:- विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के सोमवार को दोपहर से सड़कों पर आचार संहिता का डंडा चलने लगा। कलेक्टर दिलीप कुमार,एसपी अनुराग सुजानिया आला अधिकारियों के साथ नगर भृमण पर निकले नगर निगम के अफसरों की टीमें साथ रही तथा सड़को पर लगे राजनीतिक दलों के नेताओ के होर्डिंग-पोस्टर तथा वाहनों से अनाधिकृत परिचय प्लेट हटवाई गयी तथा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
इस दौरान दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों को बैनर पोस्टर उतरवाए जाने लगे। कई स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटवा दिए गए। चुनावी माहौल बनाने के लिए लगाए गए पोस्टर -बैनर हटवाई गए।
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी तथा प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है।कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका सीएमओ अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए रात को नगर निगम की टीमें एक साथ सड़कों पर उतरीं।कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में निकली टीमों ने दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर-बैनर हटाए जाने लगे। सिविल लाइंस इलाके में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं के पोस्टर-बैनर हटाए जाते रहे।
नगर निगम की टीमें अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहीं। इसके साथ ही महाराणा प्रताप बस स्टैंड,गांधी चौराहा,बीपीएल चौराहा,नाहटा चौराहा,तथा नेहरू बस स्टैंड क्षेत्र सहित जिलेभर में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया गया!