क्राइममध्य प्रदेश

खाखीधारी पर दाग: मन्दसौर आबकारी विभाग के एसआई पर छेड़छाड़ का आरोप,विभाग की ही महिला आरक्षक की शिकायत पर हुई एफआईआर

आबकारी विभाग में पदस्थ एसआई के विरुद्ध साथी महिला आरक्षक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पीड़िता को शिकायत के बाद आरोपी एसआई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है
घटना के बाद आरोपी एसआई फरार है
जानकारी के अनुसार मंदसौर आबकारी विभाग में पदस्थ एसआई वैभव ठाकुर पर विभाग की एक सहयोगी महिला आरक्षक के विरुद्ध शुक्रवार को छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है
पीड़िता शिकायत के बाद मंदसौर महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है तथा जांच पड़ताल में लिया है जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर को पीड़िता ने पुलिस में आवेदन दिया था। जिसमे बताया कि एसआई वैभव ठाकुर उस पर बुरी निगाह रखता है पीड़िता के दिए आवेदन के अनुसार के 10 दिसम्बर को उसे विभागीय कार्य के लिए गरोठ ले गए।दौरान एसआई वैभव ठाकुर ने शराब के नशे में गलत बाते करते हुए छेड़छाड़ की कोशिश की थी। तब अधिकारियों से शिकायत की बात कहने पर एसआई ठाकुर ने दूसरे दिन माफी भी मांग ली थी।
घटनाक्रम के तीन-चार दिन बाद एसआई ठाकुर ने पीड़िता को एक कार्यवाही के सिलसिले के लिए मन्दसौर के नाहटा चौराहे पर बुलाया और साथ ले गए यहाँ भी आरोपी एसआई ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपी ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।
पीड़िता ने एसआई को हरकतों की बात अपने पति को बताई तथा इसके बाद महिला थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन देते एसआई द्वारा बुरी नजर रखने,छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए एक शिकायती आवेदन महिला पुलिस थाना में दिया।
मामले में एसपी एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल को जांच सौपी गई है
जिसमें महिला रक्षण के लगाए गए आप सभी चाहे जाने पर के विरुद्ध धारा 354,354(ए)(1)(2),354 (डी),506,342 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है
मामले में एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा बताया गया कि महिला आरक्षक की शिकायत पर एसआई वैभव ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है एसआई अभी फरार है जिसकी गिरफ्तार हेतु प्रयास किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button