ईरान ने सऊदी के राजा को भेजा आधिकारिक आमंत्रण, खाड़ी के दो ‘कट्टर दुश्मन’ बन रहे दोस्त

तेहरान: सऊदी अरब और ईरान के बीच लंबे समय से दुश्मनी रही है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये दोनों देश अपनी दुश्मनी को खत्म कर दोस्ती का हाथ मिलाने वाले हैं। ईरान ने आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब के राजा को देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। मार्च में चीन ने समझौता कराया जिसके बाद वर्षों से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने पर दोनों देशों ने सहमति व्यक्त की।
ईरान के राष्ट्रपति ने भेजा आमंत्रण
नासिर कनानी ने एक टेलीविजम समाचार सम्मेलन में कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सऊदी की ओर से आमंत्रण मिलने के बाद बदले में सऊदी राजा को आमंत्रण भेजा है।’ ईरान की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक दोनों देशों के तकनीकी प्रतिनिधिमंडल अपने दूतावासों को आधिकारिक रूप से खोलने की तैयारी कर रहे हैं। 9 मई तक राजनयिक मिशन को फिर से शुरू करने की उम्मीद है।
चीन ने कराई डील
चीन ने मार्च में दोनों देशों के बीच एक डील कराई थी, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों की इस डील में अमेरिका कहीं भी नहीं था। इस कदम का उद्देश्य खाड़ी देशों में तनाव को कम करना है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने एक संयुक्त बयान का हवाला देते हुए कहा था कि, ‘बातचीत के बाद इस्लामिक गणराज्य ईरान और सऊदी अरब के साम्राज्य ने दो महीने के भीतर राजनयिक संबंधों को फिर शुरू करने और दूतावासों को खोलने पर सहमति बनाई है।’