दुनिया

गाजा में घुसी इजरायल की सेना, बेंजामिन नेतन्याहू बोले- यह तो बस शुरुआत है

इजरायल और हमास के दरमियान जंग जारी है. इस जंग में गाजा पूरी तरह से तबाह हो गया है. गाजा में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं लाखों लोग अपने घर छोड़ कर जा चुके हैं. इस बीच इजरायली फौज ने गाजा में हवाई फाइरिंग के बाद जमीनी ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. इजरायल के इस फैसले की यूनाइटेड नेशंस (UN) ने निंदा की है.

एक झटके में मारे गए 70 लोग

गाजा में डर की वजह से यहां से कई लोग भाग रहे थे, जिस पर इजरायली फौज ने एयर स्ट्राइक कर दिया. इसमें 70 लोग मारे गए. इस हमले में एक पत्रकार की भी मौत हो गई है. इसके बाद अब इजरायल के खिलाफ अवाजें उठने लगी हैं. कतर ने चेतावनी दी है कि वह जल्द से जल्द गाजा पर हमले रोके. रूस ने इजरायल को गाजा की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ईरान और सऊदी अरब ने भी फिलिस्तीन पर बात की है. खाड़ी देश इजरायल को रोकने का प्लान बना रहे हैं. सऊदी देशों के साथ एशिया, यूरोप और अमेरिका में फिलिस्तीन के सपोर्ट में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

गाजा को खाली करने की चेतावनी

आपको बता दें कि इजरायल ने गाजा को चेतावनी दी है कि वह पूरे इलाके को खाली कर दें. इसके बाद जब लोग अपने घरों से भागने लगे तो इजरायल ने उन पर एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई. इजरायल की तरफ से किए गए हमले में गाजा में अब तक 1530 लोग मारे गए हैं. जबकि 6500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसी के साथ इजरायल में 1400 हलाकतें हुईं हैं.

UN ने की निंदा

इजरायल के गाजा को खाली करने के फरमान पर यूनाइटेड नेशंश ने नाराजगी जताई है. UN ने इजरायल से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. उसने अमेरिका को संबोधित करते हुए कहा है कि इलाके में हिंसा को फैलने से रोके. गाजा को खाली करने का आदेश देने के बाद इजरायल ने यहां जमीनी हमला शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button