मुख्य समाचार

थोड़ा वक्त लगेगा… राखी सावंत से शादी पर बोले आदिल खान दुर्रानी, कहा- साथ हैं और खुश हैं

इन दिनों जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है, वो है राखी सावंत। इन्होंने ‘मराठी बिग बॉस 4’ में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री की और वहां से निकलते ही लोगों को शॉकिंग न्यूज दे डाली। उन्होंने पहले तो अपनी मां की बीमारी के बारे में बताया और लोगों से दुआ करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने अपने और आदिल की शादी का खुलासा किया, जिसके बाद तो हालात और जज्बात सब बदल गए। हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी बातों से ये इशारा किया कि आदिल खान उन्हें अपना नहीं रहे हैं इसलिए शादी के 7 महीने बाद वह इसके बारे में सबको बता रही हैं। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा था कि आदिल ने उनको शादी छिपाने के लिए मजबूर किया था। अब इन सब पर आदिल का रिएक्शन आया है। उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, आदिर खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को राखी सावंत अप्रैल-मई 2022 से डेट कर रही हैं। दोनों ने पब्लिक में कई बार दिखाई दिए हैं। इनके म्यूजिक वीडियोज आए हैं। कई इंटरव्यूज भी साथ में ये दे चुके हैं। लेकिन जुलाई, 2022 में इनकी शादी हो गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया, तब सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। लोग हैरान रह गए कि ये क्या हो गया। एक्ट्रेस ने इस दौरान मैरिज सर्टिफिकेट के साथ-साथ शादी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। इतना ही नहीं, मीडिया में इंटरव्यू दे रही थीं कि वह शादी के बाद से दुखी हैं। कुछ ठीक नहीं चल रहा।

राखी सावंत से शादी पर आदिल का बयान

बिना नाम लिए वह आदिल की तरफ इशारा कर रही थीं कि वह उन्हें अपना नहीं रहे हैं। कई मीडिया हाउसेज और पपाराजी ने आदिल का इन सब पर जवाब जानना चाहा लेकिन उन्होंने 10 दिन की मोहल्लत मांगी। अब ईटाइम्स ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने इस बात को कंफर्म किया और कहा- हां मेरी और राखी की शादी हो गई है। हम दोनों साथ रह रहे हैं और खुश हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ने राखी को फोन किया था और आदिल ने बड़े ही आराम से उनसे बात की। उनकी बातों से ये महसूस हुआ कि वह अभी अपनी शादी को पब्लिक नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उनका परिवार अभी राजी नहीं है।

आदिल खान ने कहा- वक्त लगेगा

राखी सावंत ने इसलिए बताया क्योंकि उनको लगा कि अब बहुत हो गया है इसलिए अब ये सबको बता देना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या राखी के साथ उनके रिश्ते को लेकर परिवार ने इससे समझौता कर लिया है, आदिल ने कहा कि परिवारवाले ये जानते हैं कि वो साथ हैं लेकिन उन्हें समझाने का काम अभी भी प्रॉसेस में है। उन्होंने कहा, ‘वो प्रोसेस अब भी चल रहा है। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button